टेक्निशियन के अभाव में नही हो पाता एक्स रे
जौनपुर जफराबाद विधानसभा क्षेत्र के नेहरू नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर एक्स-रे मशीन मरीज के लिए लग तो गई है लेकिन मात्र हाथी के दांत की तरह दिखावा ही है एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश सरकार लोगों के स्वास्थ्य के लिए तरह-तरह की योजनाएं निकलती है और सीएमओ लक्ष्मी सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का बराबर निरीक्षण करती हैं और मरीज के अच्छे से अच्छे इलाज के लिए डॉक्टरों को निर्देशित करती हैं वहीं दूसरी तरफ नेहरू नगर स्वास्थ्य केंद्र पर मरीज के लिए लगाए गए एक्सरे मशीन तो है लेकिन वहां पर ना तो एक्स-रे टेक्निशियन है लोगो का कहना है कि सरकार के मंशा अनुसार मशीन तो लगा दी गई है किन्तु जिम्मेदार अधिकारियों कि उदासीनता के कारण स्वास्थ केंद्र पर मशीन लगने के बाद भी अब तक टेक्नीशियन कि तैनाती नहीं हो पाई है तथा लोगो का ये भी कहना है कि अगर एक्स-रे टेक्निशियन नेहरू नगर स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात हो जाता तो मरीजों को एक्स-रे के लिए दर दरकी ठोकर नहीं खानी पड़ती और आराम से एक्स-रे हो जाता, एक कर्मचारी ने बताया कि अगर एक्स रे टेक्निशियन होता तो मरीजों की संख्या भी बढ़ जाती और एक डॉक्टर ने बताया कि माइनर फैक्चर का पता लगाने के लिए एक्स-रे रिपोर्ट जरूरी होती है बगैर एक्स-रे टेक्नीशियन के रिपोर्ट संभव नहीं है।