नवनिर्मित मांझी पुल पर किया गया इंजन का हुआ ट्रायल

यात्रियों को शीघ्र मिलेगी नई पुल से सुविधाएं

बलिया। आखिरकार बुधवार को नए मांझी पुल पर इंजन ट्रायल रेलवे विभाग द्वारा किया गया जो पूरी तरह सफल रहा। इस सफलता पर रेलवे कंट्रक्शन के अधिशासी अधिकारी शशिकांत सिंह ने अपने फेसबुक आइडी से यह पोस्ट करके जानकारी दी। बताया कि नए मांझी पुल पर इंजन ट्रायल सफल रहा। यात्रियों को शीघ्र ही सुविधाएं मिलना आरम्भ हो जाएगा।
बता दे कि वर्ष 2012 में मांझी में घाघरा नदी पर रेलवे का डबल लाइन सेतु का निर्माण आरम्भ हुआ था। यह निर्माण कार्य तत्कालीन रेलवे मंत्री लालू प्रसाद यादव के प्रस्ताव पर शुरू हुआ था जो समय के अंतर्गत पूरी तरह बनकर तैयार हो चुका है। यह सेतु यूपी-बिहार को जोड़ने वाली डबल लाइन है। जसकी कुल लम्बाई 1120 मीटर और चौड़ाई 14 मीटर है। इसे ब्रिज नंबर 16 के नाम से जाना जाता है। बुधवार को इंजन ट्रायल किया गया, जो मांझी से बकुल्हा तक चला। इस पुल से ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाने के बाद यात्रियों को छपरा से बलिया आने जाने में कमी आ जाएगी और जल्द ही अपने गंतव्य पर पहुंच जाएंगे। बताया जा रहा है कि इस पुल पर मार्च माह से ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button