शराब की दुकानों पर प्रशासनिक छापेमारी से मचा हड़ंकप

शराब की दुकानों पर लगी लम्बी कतार

बलिया। होली पर्व को लेकर देशी व अंग्रेजी शराब की दुकानों पर रविवार को जहां शराब खरीदने को लेकर लंबी कतारे देखी गई। वहीं आबकारी व प्रशासनिक टीम ने रसड़ा क्षेत्र के देशी व अंग्रेजी शराब की दुकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की कार्रवाई से शराब विक्रेताओं में अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा। उपजिलाधिकारी रसड़ा आलोक प्रताप सिंह व आबकारी विभाग के अधिकारी दिनेश कुमार के नेतृत्व में रसड़ा के बस स्टेशन स्थित अंग्रेजी व देशी शराब पर छापेमारी की कार्रवाई की गई। इस दौरान अधिकारियों की टीम द्वारा सीसी व बोतलों के शीलपैक, कागजा खानापूर्ति सहित अन्य पहलुओ पर गंभीरता जांच-परख की कार्रवाई की। अधिकारियों द्वारा शराब की दुकानों के जांच के दरम्यान जहां सेल्समैन सहमे दिखाई दिए। वहीं शराब लेने वालों की लंबी कतारें लगी रहीं। अधिकारियों की टीम ने बस स्टेशन रसड़ा के समीप शराब की दुकानों सहित अन्य छह: और दुकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की। अधिकारियों ने चेताया कि शासना के निर्देशों के अनुसार ही शराब की बिक्री की जाय अन्यथा दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।

Related Articles

Back to top button