इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से गिरफ्तार हुए दुष्कर्म का एक आरोपी CISF की कस्टडी से फरार

नई दिल्ली। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से गिरफ्तार हुए दुष्कर्म का एक आरोपी सीआईएसएफ (CISF) की कस्टडी से फरार हो गया। सोमवार को घटना के बारे में CISF ने इसकी जानकारी दी। आरोपी की पहचान अमनदीप सिंह के रूप में हुई।

वह 20 दिसंबर को बहरीन से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा था। दिल्ली पुलिस ने बताया कि आरोपी को आप्रवासी विभाग में रोका गया था, क्योंकि उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया था। एयरपोर्ट पर उसको पकड़कर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) को सौंपा गया था।

साढ़े तीन साल से था फरार
पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पंजाब के लुधियाना में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया था। वह अप्रैल 2020 से फरार था।

दिल्ली पुलिस को सौंपने से पहले हुआ फरार
एक अन्य अधिकारी ने कहा कि सीआईएसएफ कर्मी उसे दिल्ली पुलिस को सौंपने जा रहे थे, तभी वह सुबह करीब 10 बजे आप्रवासी विभाग के आगमन खंड में काउंटर नंबर-33 से कूदकर उनकी हिरासत से भाग गया। उस दौरान एक कर्मी वॉशरूम गया हुआ था, जिससे उसको भागने में सफलता मिल गई

पकड़ने को लगाई टीमें
घटना के संबंध में आईजीआई एयरपोर्ट थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उसे पकड़ने के लिए कई टीमें गठित की गई हैं।

Related Articles

Back to top button