ठंड से ठिठुरते बेसहारा लोगों को बचाने आगे आए अंशुमान

बाराबंकी। कड़ाके की सर्दी से गरीबों को बचाने के लिए समाजवादी पार्टी शिक्षक महासभा उपाध्यक्ष अंशुमान सिंह यादव आगे आए हैं। रविवार को स्व० रामप्रीत दास सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में रविवार को स्व0 रामप्रीत दास महाराज के उत्तराधिकारी व प्रमुख शिष्य अंशुमान सिंह यादव अपने सहयोगियों व ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ शिविर लगाकर गरीब बेसहारा लोगों को कम्बल वितरण करेंगे। पिछले कई दिनों से पड़ रहीं कड़ाके की सर्दी ने सभी का बुराहाल कर दिया है। खासकर गरीब और बेसहारा लोगों के लिए ठंड मुसीबत बन गई है। उन्हें ठिठुरन बचाने के लिए प्रशासन के साथ साथ कई सामाजिक संगठन भी आगे आए। वहीं स्व० रामप्रीत दास सेवा ट्रस्ट ने पहले भी गरीबों को कम्बल वितरण करके इस पुनीत कार्य में भागीदरी की है।

एक बार फिर स्व० रामप्रीत दास सेवा ट्रस्ट के मुख्य न्याषी, षिक्षाविद् एवं समाजवादी पार्टी शिक्षक महासभा उपाध्यक्ष अंशुमान सिंह यादव गरीबों को ठंड से बचाने के लिए ग्राम कुटिया, बाबा बाजार, महुलारा, मत्थानेवादा, सरैय्या, सुल्तानपुर, अहिबरन सिंह पुरवा आदि दर्जनों गांवों के सैकडों ग्रामीणों व जरूरतमंदों को कम्बल वितरित करेंगे। यह जानकारी देते हुए ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी ने बताया कि ट्रस्टी व उत्तराधिकारी, प्रमुख शिष्य अंशुमान सिंह यादव द्वारा इससे पूर्व भी कम्बल वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। शीघ्र ही ट्रस्ट के 15 पदाधिकारियों व सदस्यों की संख्या बढ़कर 200 की जाएगी। जिससे ब्रह्मलीन महन्त रामप्रीत दास महाराज के सहयोगियों व शुभचिंतकों की विचारधारा को आगे बढ़ाया जा सके। उन्होंने कहा कि भविष्य में प्रत्येक वर्ष आम जनमानस को ट्रस्ट के माध्यम से सहयोग प्रदान किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button