हाईस्कूल परीक्षा परिणाम में बेटियां रही अव्वल

97 प्रतिशत अंक पाकर एकता वर्मा ने लहराया परचम

बलिया। यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा में बेटियां एक बार फिर से बाजी मारी है। पूरे जनपद में कुल 29 छात्र—छात्राएं टॉप टेन में शामिल है और इनमें सबसे ज्यादा 19 छात्राएं है। इस प्रकार बेटियों ने बेटों को पछाड़ते हुए अपना दबदबा कायम किया है। रिजल्ट आने के बाद एक तरफ जहां खुशियों का माहौल है। वहीं बधाई देने का सिलसिला भी जारी है।

97 प्रतिशत नंबर लाने के साथ तिलेश्वरी देवी विद्यालय की एकता वर्मा पूरे जनपद में प्रथम स्थान अर्जित किया है। जबकि 96.67 प्र​तिशत अंक पाकर रामसिद्ध इंटर कॉलेज की श्रेयांशी उपाध्याय दूसरा स्थान हासिल किया। इसी प्रकार 96.67 अंक पाकर आर्य भट्ट विद्यालय के अरूण कुमार भी दूसरे स्थान पर रहे। जबकि 96.33 प्रतिशत अंक पाकर इसी विद्यालय के विपुल चौहान तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं 96.17 प्रतिशत अंक पाकर अभिजीत कुमार चौहान चौथे स्थान पर रहे। इसी प्रकार आदित्य शर्मा भी 96.17 पाकर चौथा स्थान हासिल किया। वहीं 96 प्रतिशत अंक पाकर शिवानी वर्मा, रंजू कौशल व पियुष मौर्य पांचवें स्थान पर रहे। इसी प्रकार 95.83 अंक पाकर शिखा चौरसिया छठवें स्थान ​हासिल किया। जबकि 95.67 अंक पाकर दिशा राज, वंदना, श्वेता सिंह व लवली आनंद सातवें स्थान पर रही। जबकि 95.50 प्रतिशत अंक पाकर साक्षी, सिमरन यादव, गौरी वर्मा, अनामिका चौहान व आकाश यादव आठवें स्थान पर रहे। जबकि 95.33 प्रतिशत अंक पाकर अदिति प्रजापति, गणेश कुमार, अमित यादव, भव्य तिवारी, मिंटू यादव नौवें स्थान पर रहे। जबकि 95.17 अंक पाकर निधि वर्मा, अभिमान शर्मा, ज्योति, शिवांगी यादव व अंशिका यादव दसवें स्थान हासिल किया। उधर जिला मुख्यालय स्थित महर्षि विद्यालय के टॉपर छात्रों को विद्यालय के प्रधानाचार्य एचडी सिंह ने सम्मानित किया।

इनसेट….
कालेज में प्रथम स्थान पर रही श्रेयांशी

बलिया। यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम शनिवार के दिन घोषित हो गया। जिसमें क्षेत्र के बाबुआपुर (कठही)निवासी अमरेंद्र नाथ उपाध्याय की पुत्री कुमारी श्रेयांशी उपाध्याय ने रामसिद्ध इंटर कालेज सोनवानी से हाई स्कूल में 96.66% अंक प्राप्त कर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। श्रेयांशी चार बहनों व एक भाई में सबसे छोटी है।इनके पिता करीब 14 वर्षो से अहमदाबाद गुजरात में प्राइवेट नौकरी करते है तथा माता रीना देवी घर पर रहती है। इनकी तीनों बड़ी बहने रंजू,भव्या व प्रिया बच्चो को ट्यूशन पढ़ाती है। श्रेयांशी की प्रारंभिक शिक्षा गांव से शुरू कर हाई स्कूल राम सिद्ध इंटर कालेज सोनवानी से 96.66%अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम व जिले में द्वितीय स्थान लाकर उत्तीर्ण हुई है। श्रेयांशी अपने सफलता का श्रेय अपने माता पिता ,भाई, बहन तथा विद्यालय के अध्यापकों को दिया है।

Related Articles

Back to top button