ईवीएम व मास्टर ट्रेनिंग में शिक्षकों समेत 18 कर्मचारी रहे नदारद, सात बीईओ को नोटिस देकर माँगा जवाब…

गोंडा। जिला पंचायत सभागार में बुधवार को ईवीएम व मास्टर ट्रेनिंग में शिक्षकों समेत 18 कर्मचारी प्रशिक्षण से नदारद रहे। सात बीईओ को नोटिस देकर तीन दिन में रिपोर्ट तलब की गई है। माना जा रहा है कि संतोषजनक जवाब न मिलने पर इन कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।

अधिकारियों ने बताया कि ईवीएम व मास्टर ट्रेनिंग से मनकापुर, बभनजोत, बेलसर, परसपुर, कटराबाजार, हलधरमऊ और नवाबगंज बीईओ को नोटिस देकर तीन दिन में जवाब मांगा गया। डीएम नेहा शर्मा व सीडीओ एम. अरुन्मोली के सख्त निर्देशों के बावजूद शिक्षक बिना बताए प्रशिक्षण में शामिल नहीं हुए। जिले से 113 शिक्षकों को मास्टर ट्रेनिंग में शामिल होने का निर्देश दिया गया था। लापरवाही बरतने वाले बीईओ को नोटिस दिया गया। वहीं सीडीओ एम. अरुन्मोली ने भी नदारद शिक्षकों को लेकर बीएसए, आईटीआई प्रधानाचार्य और गोपाल ग्राम कृषि विज्ञान केंद्र प्रबंधक से भी तीन दिन में जवाब तलब किया।

तीन दिन में मांगा गया है जवाब
बीएसए प्रेमचंद यादव ने बताया कि सात सहायक अध्यापक, तीन एआरपी, प्रधानाध्यापक और अनुदेशक सख्त निर्देशों के बावजूद चुनाव जैसे महत्वपूर्ण ट्रेनिंग में नहीं पहुंचे। जबकि बीईओ को प्रशिक्षण बाबत अहम दिशा-निर्देश दिए गए थे। बावजूद इसके खंडशिक्षा क्षेत्रों से लापरवाही बरती गई है। जिसके चलते सात बीईओ को नोटिस देकर तीन दिन में जवाब मांगा गया है।

Related Articles

Back to top button