अमेठी-दुर्गापुर मुख्य मार्ग की पटरी क्षतिग्रस्त,आये दिन दुर्घटनाएं

बाईक सवार ओवर टेकिंग के चलते पटरी के नीचे गिरे

जनप्रतिनिधि,ग्रामीण ने डीएम से जांच की उठाई मांग

अमेठी। लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड इकाई अमेठी के दबंग ठेकेदार के आगे अभियन्ताओ ने घुटने टेक दिए। अमेठी-दुर्गापुर मुख्य मार्ग का पुनर्निर्माण कार्य चल रहा है। साथ-साथ पटरी क्षतिग्रस्त के सुदृढ़ीकरण का कार्य होना था। जो जेसीबी से इधर उधर कार्य कर निपटा दिया। जहा पर रिहायासी मकान थे। बाजार थी। वहा पटरी ज्यो की त्यो आधी अधूरी पडी है। जिसमे दुर्घटनाएं घटित हो रही है।
हथकिला चौराहे के आसपास दुकानदार है।जिस नाते दिन भर भीड का आलाम बना रहता है। भारी वाहन के ओबर टेकिंग से वाईकस की परेशानी बढ जाती है। वाईक सवार जय प्रकाश तिवारी,सुभाष कुमार,रोहित कुमार,सूबेदार,बिश्राम,
अनिल कुमार, सुरेश कुमार,दीपक कुमार,सतीश कुमार आदि का कहना है कि पटरी पर अतिक्रमण है। जहा अतिक्रमण नही है। तो सड़क मार्ग पटरी क्षतिग्रस्त है।
बीडीसी धर्मेंश कुमार,बीडीसी श्री प्रकाश कहना है कि हथकिला मोड पर पहले ब्रेकर बना था। जिससे वाहनो के ओवर टेकिंग होने पर वाहन और वाईकरस का सन्तुलन बिगड जाता है। ग्रामीण सदाशिव,अशोक कुमार,बिनोद कुमार,सत्य प्रकाश,अमित कुमार,नन्द लाल,रोहित कुमार,लाल प्रताप का कहना है कि वोट की सीजन आ गई। पुलिस उप निरीक्षक हमराही के साथ वाहन चेकिंग लगाते है। जिनके भय से वाईक सवार वाहन चेकिंग से बचने के लिए तेज रफ्तार से बचने का प्रयास करते है। इसी मे दुर्घटना हो जाती है। पटरी हथकिला गांव और हथकिला चौराहा के आसपास सड़क की पटरी क्षतिग्रस्त है।
ब्लाक प्रमुख भेटुआ आकर्ष शुक्ल ने सड़क मार्ग की पटरी क्षतिग्रस्त है। जिसे मरम्मत कर सुदृढ़ीकरण किया जाए। जिला पंचायत सदस्य रेनू ,जिला पंचायत सदस्य जगन्नाथ पाण्डेय ने जिलाधिकारी निशा अनन्त से मांग किया है कि निर्माण कार्य और पटरी सुदृढ़ीकरण की जांच जनहित मे करवायी जाय। प्रधान आभा कनौजिया प्रधान अंकित तिवारी,प्रधान हरि शंकर यादव ,प्रधान प्रावीण कुमार आदि ने अमेठी-दुर्गापुर मुख्य मार्ग निर्माण कार्य की जांच की मांग जनहित मे उठाई है।
बताते चले कि देर शाम शुक्रवार को वाईक पटरी से नीचे उतर गयी ।वाईक पर सवार चुटहिल हो गए। बाजार के लोग बचाव किए। अब तक दुर्घटनाए होती रही। बजट का अभाव बताते रहे। अब बजट मिल गया तो निर्माण कार्य की अनदेखी कब तक होगी।
अवर अभियन्ता का कहना है कि अभी अमेठी दुर्गापुर मुख्य मार्ग निर्माण कार्य चल रहा है। मौसम के चलते कार्य बन्द था। जल्द कार्य पूरा करवाया जाएगा। शिकायत निस्तारण सुनिश्चित किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button