अमेठी पहुंचेंगी सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी…

अमेठी। केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी नवरात्र पर्व पर शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचेगी। इस दौरान सांसद स्मृति ईरानी अमेठी जनपद के कई शक्तिपीठ व सिद्धपीठ माता मंदिरों में पूजा-अर्चना करेंगी। सांसद द्वारा जनपद के सभी प्रसिद्ध मंदिरों को पूजन सामग्री की किट भेजी जा चुकी है।

प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार दोपहर एक बजे सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी पहुंचेगी इस दौरान में सबसे पहले सिंहपुर विकासखंड में स्थित माता अहोरवा भवानी मंदिर में पूजा अर्चना करेंगी। इसके बाद केंद्रीय मंत्री का काफिला मुसाफिरखाना पहुंचेगा। जहां वे मां हिंगलाज धाम में पूजा अर्चना करेंगी। इसके बाद केंद्रीय मंत्री करीब 3:30 बजे शमसेरियन माता मंदिर पहुंचेंगीं और यहां पर भी केंद्रीय मंत्री पूजा अर्चना करेंगी।

इसके बाद करीब 4.30 बजे केंद्रीय मंत्री भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष उमाशंकर पांडे के घर पहुंचेंगीं। यहां पर उनके पत्नी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करेंगी। जिसके बाद उनका काफिला दुर्गन भवानी धाम पहुंचेगा। यहां पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पूजा अर्चना करेंगी ।दुर्गा भवानी धाम के बाद अमेठी के देवीपाटन मंदिर व सिद्धपीठ कालिकन धाम पहुँचेगी। जहां पूजा-अर्चना के बाद सलोन विधानसभा के दुर्गा मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना करेंगी।

इन सभी कार्यक्रमों के बाद देर शाम करीब 10 बजे स्मृति ईरानी दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगी। अमेठी सांसद के दौरे को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं सांसद स्मृति ईरानी के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन अलर्ट है।

Related Articles

Back to top button