अमेरिकन लड़की बनीं हमीरपुर की बहू, जयमाला पहनाकर साथ जीने मरने की खाई कसम

हमीरपुर : अमेरिका में जॉब करते समय भिलावां के सचिन शर्मा की ओलिविया वेन से दोस्ती हुई जो प्यार में तब्दील हो गई। दोनों ने एक होने का फैसला किया। गुरुवार 23 नवंबर को ओलिविया और सचिन की हिंदू रीति-रिवाज से शादी हो गई। वहीं विदेशी बहू को देखने वालों का तांता लगा हुआ है।
भिलावां के नरायन नगर में रहने वाले सेवानिवृत्त स्वास्थ्य कर्मी महेश शर्मा और इनकी पत्नी उमा शर्मा विदेशी बहू के स्वागत की तैयारियों में लगे हुए हैं। महेश शर्मा ने बताया कि उनका बड़े पुत्र सचिन शर्मा ने बीटेक करने के बाद एमबीए की पढ़ाई अमेरिका में की। वहीं रहते हुए जॉब भी करने लगा। इसी दौरान सचिन की ओलिविया वेन से मित्रता हुई। दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे। बात शादी की आई तो सचिन ने अपने रीति-रिवाज से शादी करने को ओलिविया को तैयार कर लिया। ओलिविया मूलरूप से अमेरिका के अरवाइन शहर की रहने वाली है। ओलिविया के पिता डन-वेन की वर्ष 2021 में कोरोना की चपेट में आकर मृत्यु हो गई है। ओलिविया सचिन से शादी करने को अपनी मां नैन-डो के साथ भारत आई हुई है। ओलिविया को भी भारतीय रीति-रिवाज पसंद हैं।
महेश शर्मा ने बताया कि सचिन काफी समय से अमेरिका में ही रहकर जॉब कर रहा था। उसे अमेरिका का ग्रीन कार्ड मिला हुआ है। अब अमेरिका नागरिक ओलिविया वेन से शादी होने के बाद सचिन को वहां की नागरिकता भी मिल जाएगी, जिसके बाद वह एनआरआई हो जाएगा। महेश शर्मा के घर विदेशी युवती के बहू बनकर आने की इस खबर से आस-पड़ोस के लोगों में भी कौतूहल बना हुआ है। ओलिविया के अपनी मां के साथ अमेरिका से हमीरपुर आने की खबर मिलने के बाद पड़ोस की महिलाएं और युवतियों का उससे मिलने का तांता लगा रहा। वहीं गुरुवार की रात हमीरपुर के हरी गेस्ट हाउस में अमेरिका से युवती की शादी हो गई।

Related Articles

Back to top button