Amazon Fire HD 10 (2023) हुआ लॉन्च, यहां जानें डिटेल…

नई दिल्ली। अमेजन ने अपने कस्टमर्स के लिए नया टैबलेट लॉन्च किया है। ये टैबलेट कंपनी के फायर लाइनअप के बजट प्राइस सेगमेंट में मिलने वाला सबसे अच्छा टैबलेट है। फायर एचडी 10 (2021) टैबलेट के साथ कंपना ने इस लाइनअप को रिफ्रेश किया है।

बता दें कि इस डिवाइस को साइलेंटली लॉन्च किया गया है। पहले कंपनी इस प्रोडक्ट को सितंबर में लॉन्च करने वाली थी, मगर किसी कारण से इवेंट के दौरान फायर एचडी 10 (2023) को कंपनी ने पेश नहीं किया। अब इसे अमेजन वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है।

Amazon Fire HD 10 (2023) की कीमत
Amazon Fire HD 10 (2023) दो कॉन्फिगरेशन 3GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज और 3GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज में उपलब्ध है।
कीमत की बात करे तो इसकी शुरुआती कीमत 39.99 अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 11,630 रुपये और 179.99 अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 14,952 रुपये है।
ये डिवाइस 3 कलर ऑप्शन ब्लैक, लिलाक और ओसियन में आते हैं।

Amazon Fire HD 10 (2023) के स्पेसिफिकेशन
फीचर्स की बात करें तो अमेजन फायर एचडी 10 (2023) में 10.1 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है, जो उन यूजर्स को पसंद आएगा जो पढ़ने के लिए बड़े डिस्प्ले की चाह रखते हैं। इस डिवाइस में चारों तरफ बड़े बेजेल्स हैं, जो टैबलेट को पकड़ने में मदद करता है।
प्रोसेसर की बात करें तो इसमें ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलता है। बता दें कि पिछले मॉडल की तुलना में इसके 25% तेज परफॉर्मेंस मिलता है।
इस डिवाइस में 32GB और 64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ 3GB रैम मिलता है।आप स्टोरेट को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा की बात करें तो इस टैबलेट में 5MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा है।
बैटरी की बात करें तो इस टैबलेट में 9W चार्जिंग स्पीड को सपोर्ट के साथ लगभग चार घंटे चलने वाली

Related Articles

Back to top button