हमीरपुर : सर्दी से बचाव के लिए बुजुर्ग महिला ने रात में अपने घर के अंदर चूल्हे में अलाव जला रखा था। सोते समय तड़के सुबह अचानक अलाव की चिंगारी से घर में आग लग गई जिसमें 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला की जलकर मौत हो गई है।
जरिया थाना के चंडौत डांडा निवासी हरचरन निषाद ने बताया कि उसकी मौसी मघीया (90) सोमवार की रात को सर्दी से बचाव के लिए घर के अंदर ही चूल्हे में अलाव जलाकर रखे थी। बताया कि घर के अंदर भूसा भी भरा था। मंगलवार तड़के सुबह चार बजे के करीब अचानक अलाव की चिंगारी कमरे में रखे भूसे में पहुंच गई।जिससे कच्चे घर समेत उसी कमरे में सो रही बुजुर्ग मघीया की आग से जलकर मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर स्थानीय लोगों की भीड़ गांव में जुट गई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। भतीजे ने बताया कि उसकी मौसी की ससुराल बिरहट गांव में है। मायका ग्राम भड़रा डेरा परासन थाना आटा जालौन है। मृतका के पति की पूर्व में ही मौत हो चुकी है। कोई संतान न होने के कारण वह चंडौत गांव में बहन के यहां लंबे समय से रह रही थी। उम्र ज्यादा होने के चलते वह चलने फिरने में भी असमर्थ रहती थी। इस मामले में जरिया थाना प्रभारी निरीक्षक प्रिंस दीक्षित ने बताया कि परिजन द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया गया है। उपजिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि घटना की जांच के लिए लेखपाल को भेजा गया।