सीय राम मय सब जगु जानी ,करहुँ प्रणाम जोरि जुग पानी।

राम भक्ति में सराबोर हुआ मछरेहटा क्षेत्र का कोना कोना

दिवाली से भी अधिक उत्साह देखने को मिला ।

मंदिरों पर ,चौराहों पर हुऐ राम भक्तों के द्वारा भंडारों के आयोजन ।

मछरेहटा-सीतापुर| अयोध्या में मर्यादापुरुषोत्तम भगवान श्री राम लला के भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर समूचे देश मे भक्ति का सैलाब उमड़ पड़ा वही कस्बा मछरेहटा व ग्रामीण क्षेत्रो में बड़ी धूमधाम देखने को मिली जगह जगह राम चरित मानस ,हनुमान चालीसा,सुंदरकांड ,व राम धुन पर भक्त नाचते गाते रहे ,कस्बे में मा शीतला मंदिर समेत ,बड़ा हनुमान मंदिर ,राम दरबार शहीद स्मारक,माँ भारसैनी माता मंदिर ,व कस्बे में सभी छोटे बड़े मंदिरों पर अनुष्ठान व भंडारों का आयोजन किया गया इसी क्रम में ग्राम बीहट बीरम स्थित शिव मंदिर पर हवन पूजन , रामचरितमानस पाठ व भंडारे का आयोजन प्रयास फॉउंडेशन के प्रयास से संपूर्ण गांव के सहयोग से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया ,वही संकट मोचन मंदिर बारेपारा गांव में ग्रामीणों ने 1100 दीप जलाकर खुशियां मनाई ,कस्बा स्थित शिव मंदिर पर भक्तो के सँयुक्त प्रयासों से भव्य व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया वही जलालपुर चौराहे पर भक्तो के द्वारा अनवरत भंडारे में प्रसाद वितरण किया गया ,ग्राम पंचायत भदेभर में ब्रह्मदेवके दरबार पर राम चरित मानस व भव्य भंडारे का आयोजन किया गया ।इसी क्रम में राम मंदिर आंदोलन में जेल जाने वाले कार सेवको को राम भक्तों द्वारा अंगवस्त्र व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया|

Related Articles

Back to top button