गणतंत्र दिवस पर होने वाले सभी कार्यक्रम रोचक, आकर्षक, प्रेरणादायक एवं शिक्षाप्रद हो :डीएम

  • गणतंत्र दिवस की तैयारियों से सम्बन्धित डीएम ने बुलाई महत्वपूर्ण बैठक
  • गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर देशभक्ति गीतों का हो प्रसारण
  • समस्त शासकीय कार्यालयों/भवनों में वृहद स्तर पर साफ सफाई का चलाया जाए अभियान

निष्पक्ष प्रतिदिन/ लखनऊ

कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने बुधवार को आगामी गणतंत्र दिवस के भव्य आयोजन के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। बैठक में ज़िलाधिकारी ने उपस्थित समस्त अधिकारियों से यह अपेक्षा की गई कि इस बार के राष्ट्रीय पर्व में गत वर्ष की भांति उत्कृष्ट व गरिमामय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए। उन्होने कहा है कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर होने वाले सभी कार्यक्रम रोचक, आकर्षक, प्रेरणादायक एवं शिक्षाप्रद हो। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी, अपर जिलाधिकारी टीजी, सेना, पीएसी, पुलिस, आईटीबीपी, एसएसबी, सीआरपीएफ, विद्युत, एलडीए, नगर निगम, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित अन्य सम्बन्धित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

  उन्होंने कहा कि 26 जनवरी 2024 को विधान सभा के समक्ष होने वाला कार्यक्रम गरिमायुक्त एवं महत्वपूर्ण होता है, जिसमें महामहिम राज्यपाल महोदया एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री भी उपस्थित रहतें हैं। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस परेड भव्य एवं प्रतिष्ठित समारोह है जिसमे सभी विभागों को अपना पूर्ण योगदान देते हुए कार्यक्रम को भव्य बनाया जाना सुनिश्चित किया जाए। बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त सम्बंधित विभागों को निर्देश दिये कि वो अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन निष्ठापूर्ण व मेहनत से करते हुए आगामी गणतंत्र दिवस की सभी तैयारियाॅं समय से पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देशित किया कि गणतंत्र दिवस पर भव्य आयोजन के लिए जिन विभागों की ड्यूटी लगायी गयी है वह अपने उच्च अधिकारियों के संज्ञान मे लाये तथा परेड के प्रारम्भ होने के स्थान से लेकर अन्तिम समाप्ति स्थान पर की जाने वाली तैयारियों के लिए आपस मे समन्वय स्थापित कर लें।बैठक में ज़िलाधिकारी ने निर्देश दिया कि लोक निर्माण विभाग व विद्युत विभाग अभी से ही परेड के रुट का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाए सुनिश्चित कराए और प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए। उक्त के साथ ही सभी सम्बंधित विभाग के अधिकारी रवींद्रालय चारबाग़ पर एकत्रित होकर परेड के रूट का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कर ले। गणतंत्र दिवस को भव्यता प्रदान करने के उद्देश्य से ज़िलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि विधान भवन की फसाड लाइटिंग पूर्व की भांति जलती रहेगी।जिलाधिकारी ने कहा कि परेड में भाग लेने वाली टुकड़ियों एवं दलों का चयन निर्धारित अवधि मे किया जायेगा। उन्होंने कहा कि परेड में भाग लेने वाले स्कूली बच्चों के कार्यक्रमों एवं दलों के भाग लेने के लिए सम्बन्धित विभाग अपने प्रस्ताव अपने-अपने राइटअप के साथ निर्धारित अवधि में अपर जिला मजिस्ट्रेट नगर पूर्वी के पास भेज दें। 

जिलाधिकारी ने बताया कि चयनित टीमों का पूर्वाभ्यास पुलिस लाइन में होगा जिसमें परेड का प्रथम पूर्वाभ्यास 22 जनवरी व फुल ड्रेस पूर्वाभ्यास 24 जनवरी 2024 को प्रातः 09:30 बजे से विधान भवन के सामने आयोजित किया जायेगा।जिलाधिकारी ने बताया कि सभी कार्यक्रम एवं झांकियाॅं अपने निर्धारित समय में ही विधान सभा मार्ग से गुजरेंगी। झांकी का प्रदर्शन गुणात्मक हो। उन्होने कहा कि मार्ग व्यवस्था यातायात सुरक्षा के विशेष प्रबन्ध इस अवसर पर किये जाये। परेड में सेना पुलिस, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस, सशस्त्र सीमा बल, होमगार्ड, एनसीसीआदि की टुकड़ियाॅं भाग लेंगीं।उन्होने बताया कि परेड का मार्ग बाल विद्या मन्दिर चारबाग रविन्द्रालय के सामने से पं0 दीनदयाल उपाध्याय स्मृति वाटिका हुए राणा प्रताप तिराहा, बर्लिग्टन चैराहा रायल होटल होते हुए विधान भवन के सामने से गुजरते हुए हजरतगंज से बायें अल्का तिराहा, मेफेयर तिराहा होते हुए हिन्दी संस्थान से दाहिने एस0बी0आई तिराहे के सामने से होते हुए के0डी0सिंह बाबू स्टेडियम के गेट नं0-6 के बाहर बच्चों व सांस्कृतिक दल के सदस्य गेट से बाहर निकलकर अपनी बसों में बैठेंगे तथा परेड का शेष भाग (आर्मी के टैंक वाहन व झांकियाॅं आदि) इसी मार्ग पर आगे बढ़कर मोती महल तिराहे से दाहिने चिरैया झील, सिकन्दरबाग सप्र्रू मार्ग तिराहा से हजरतगंज चौराहा, डीएसओ बन्दरियाबाग, लालबस्ती चैराहा होकर वापस जायेंगे।जिलाधिकारी ने बताया कि 25 जनवरी को देश भक्ति के गीतो का प्रसारण मुशायरा एवं कवि सम्मेलन प्रभातफेरी, विभिन्न धार्मिक स्थानों पर विशेष प्रार्थना सभी स्कूल कालेज में खेलकूद प्रतियोगिताएं आदि कार्यक्रम होगें। इसी श्रृंखला में 26 जनवरी, 2024 को कलेक्ट्रेट के साथ ही सभी शासकीय व गैर सरकारी कार्यालयों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाने के साथ ही राष्ट्रीय गान होगा और राष्ट्र के प्रति निष्ठा की प्रतिज्ञा का स्मरण भी होगा। इस कार्यक्रम को तहसील व विकास खण्ड स्तर पर भी आयोजित किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button