हमीरपुर । साकार विश्व हरि उर्फ भोले बाबा के दरबार में शामिल होने के लिए जिले से 68 लोगों का जत्था बस व एक बोलेरो में रवाना हुआ था। यह जत्था बुधवार को अर्धरात्रि के बाद सकुशल वापस लौट आया है। बाबा के अनुयायी इस घटना को साजिश बताकर बाबा के प्रति आस्था जता रहे हैं।
साकार विश्व हरि के जिले में करीब पांच हजार अनुयायी हैं। एक वर्ष पूर्व तक बाबा के सेवादार जिले में मौजूद रहकर अलग-अलग गांवों में दरबार लगाकर प्रचार प्रसार करते रहे हैं। उसके बाद उनके अनुयायी बैठक लगाकर इसे आगे बढ़ाते रहे। जिससे पूरे जिले में इनके अनुयायियों की संख्या पांच से अधिक पहुंच चुकी है। ग्रामीणों ने बताया कि बीते छह माह पूर्व तक क्षेत्र के ग्राम कुंडौरा, बांकी, विदोखर,पाटनपुर आदि गांवों में बाबा की फोटो रखकर दरबार लगाकर रिकार्डिंग प्रवचनों के साथ अमृत पानी का वितरण किया जाता था। इस अमृत पानी के पीने मात्र से तमाम असाध्य रोग दूर होने का दावा किया जाता है। फिलहाल पिछले छह माह से जिले में कहीं भी दरबार का आयोजन नहीं हुआ है। साकार विश्व हरि के अनुयायी संतराम श्रीवास, कल्लू धुरिया, प्रेम कुमार श्रीवास, देशराज सोनी, ब्रजराज यादव, भवानीदीन, वरदानी कुशवाहा ने बताया कि साकार विश्व हरि के हाथरस में आयोजित दरबार में शामिल होने के लिए जिले के मौदहा, सुमेरपुर, भमौरा, लेवा, पासून, खैरी, विदोखर पुरई, विदोखर मेंदनी से 68 लोगों का एक जत्था बस एवं बोलेरो से पहुंचा था। सभी लोग सकुशल लौट आए हैं। इनको घटना के पीछे साजिश नजर आ रही है। यह लोग बाबा के प्रति आगाध आस्था व्यक्त कर रहे है।