सभी विधायकों ने बिहार को बचाने का लिया संकल्प, मौजूदा सरकार को सत्ता से हटाने की पूरी कोशिश- राजद

पटना। नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनी राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) की सरकार आज विधानसभा में विश्वास मत से गुजरेगी। नीतीश कुमार अपनी सरकार के लिए बहुमत का प्रस्ताव सदन में रखेंगे। उसी के साथ बजट सत्र शुरू हो जाएगा। सत्ता परिवर्तन के बाद विधान मंडल का यह पहला सत्र है।

सत्ता पक्ष और विपक्ष की राजनीतिक गहमागहमी चरम पर है और अपने-अपने दावे के बीच लगभग सभी पार्टियों द्वारा ह्विप भी जारी किया जा चुका है। बैठक में दो-तीन विधायकों की अनुपस्थिति पर पार्टियों का दावा है कि उन लोगों ने पहले से नेतृत्व की अनुमति ले रखी थी।

सभी विधायकों ने बिहार को बचाने का संकल्प लिया- राजद
इस बीच, राजद ने फिर बड़ा दावा कर दिया है। राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजीत नहीं। कुछ ही घंटों में सब पता चल जाएगा, लोकतंत्र की जीत होगी। सभी विधायकों ने बिहार को बचाने का संकल्प लिया है। इसका भविष्य और इसके लिए मौजूदा सरकार को सत्ता से हटाने की जरूरत है।

उन्होंने आगे कहा कि हम कामयाब होंगे, हमें पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा कि सरकार गिर तो नई बनेगी, संख्या किसके पास कहां से आएगा, यह कुछ देर पता चल जाएगा। राजद नेता ने कहा कि जदयू-भाजपा के लोग अपने विधायकों को ट्रेस करने में जुटे हैं। उनके विधायकों में खलबली है।

Related Articles

Back to top button