1 जनवरी 2024 तक वयस्क हो रहे सभी नए मतदाता आवेदन कर निर्वाचक नामावली में शामिल कराए अपना नाम – ज़िला निर्वाचन अधिकारी

  • विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के मद्देनजर ज़िला निर्वाचन अधिकारी पहुँचे पुलिस मॉर्डन स्कूल स्थित मतदान केंद्र
  • पुनरीक्षण अभियान के दृष्टिगत स्कूली बच्चों द्वारा रंगोली बना कर लोगो को मतदाता बनने के लिए किया जागरूक

निष्पक्ष प्रतिदिन/ लखनऊ

निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के मद्देनजर व्यवस्थाओं एवं बीएलओ के कार्यों के सत्यापन कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी/ज़िला निर्वाचन अधिकारी सूर्यपाल गंगवार गुरुवार को रिजर्व पुलिस लाइन स्थित पुलिस मार्डन स्कूल स्थित मतदान केंद्र पहुँचे और समस्त व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन अयोग के निर्देशानुसार 4 विशेष तिथियों को विशेष पुनरीक्षण अभियान चलाया जाएगा। जिसमें नए वोटर और ऐसे लोग जिनके नाम किसी कारणवश मतदाता सूची में आने से छूट गए है, वह लोग फार्म 6 के द्वारा आवेदन कर अपने नाम को मतदाता सूची में शामिल करा सकते है।उन्होंने यह भी बताया कि उक्त अभियान में नाम जुड़वाने के साथ साथ नाम विलोपन, संशोधन या स्थान्तरण के लिए भी आवेदन किया जा सकता है। ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपदवासियों की सुविधा के लिए सभी बूथों पर सिंगल विंडो की व्यवस्था की गई है ताकि लोग सीधे बूथ पर आ कर आवेदन कर सके। उक्त के साथ ही ऑनलाइन माध्यम से भी लोग आवेदन कर सकते है। ज़िला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अपील की गई के उक्त अभियान को सफल बनाए।निरीक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि समस्त अधिकारी व कर्मचारी अपने अपने बूथों पर ससमय पहुँचना सुनिश्चित करे, साथ ही प्रतिदिन आने वाले आवेदनों को उसी दिन कार्रवाई करते हुए आगे बढ़ाया जाए और किसी भी प्रकार की पेंडेंसी नही होने दी जाए। उन्होंने बताया कि एक अच्छी मतदाता सूची अच्छे मतदान के लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण है।इसके साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्कूल पहुंच कर बच्चो द्वारा बनाई गई रंगोली का अवलोकन भी किया गया।ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता पुनरीक्षण अभियान को सफल बनाएं बनाए जाने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एक अच्छी मतदाता सूची अच्छे मतदान के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। ज़िला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि आगामी दिनों में ज़्यादा से ज़्यादा नए मतदाताओं को जोड़ कर इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करे।

Related Articles

Back to top button