Aligarh News : कई अधिकारी आएं जांच के घेरे में,आज शासन को सौंपी जाएगी रिपोर्ट..

Aligarh News : उत्तर प्रदेश में 50,000 घरों तक घुन लगे गेहूं की आपूर्ति की गई, जिससे उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया। इस मामले में 20 अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है, और आज उनकी जांच रिपोर्ट शासन को सौंपी जाएगी।राशन की दुकानों से घुन लगे गेहूं और कीड़े लगे चावल के वितरण के मामले में एफसीआई सहित अन्य विभागों के कर्मचारी और अधिकारी जांच के घेरे में आ रहे हैं। जांच टीम के समक्ष आया कि 135 दुकानों से गेहूं और चावल का वितरण हुआ था।

ये भी पढ़ें..Jhansi News : युवक की इलाज न मिलने से मौत, ईएमओ निलंबित..

यह पचास हजार घरों तक पहुंचा। शासन की टीम ने प्रारंभिक जांच के बाद एफसीआई के ही 20 अफसरों को नोटिस जारी किया है। वहीं जिला पूर्ति विभाग और जिला खाद्य एवं विपणन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही भी सामने आ रही है। 21 फरवरी को पहुंची शासन की जांच टीम ने कासिमपुर और सूतमिल स्थित भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के गोदाम का कोना-कोना चेक किया है। कासिमपुर स्थित गोदाम कर्मी टीम के सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। टीम ने कोटेदार और लाभार्थियों से भी बयान लिए।

ये भी पढ़ें..Kanpur News : 25 फरवरी को 30 सीटों वाली बसों पर लग सकती हैं मुहर…

शासन की जांच टीम सुबह 10 बजे नौरंगाबाद छावनी पहुंची। यहां पर लाभार्थियों से खराब चावल के संबंध में पूछा। यहां पर कोटेदार से भी जानकारी की गई। पूछा गया कि खाद्यान्न कहां से आता है। 11 बजे जांच टीम एफसीआई के गोदाम कासिमपुर पहुंची। पूछा गया कि गेहूं दो साल तक यहां पर क्यों रखा रहा।

ये भी पढ़ें…Lakhimpurkheri:ये निवेश उत्तर प्रदेश के लिए महत्वपूर्ण कदम है-सीएम योगी..

किसके आदेश से रखा रहा। इसकी सूचना किस उच्च स्तर के अधिकारी को दी गई। गेहूं को सुरक्षित रखने के लिए किस तरह के उपाय किए गए। गोदाम में नमी की मात्रा को नियंत्रित करने के लिए क्या उपाय किए गए हैं। 

ये भी पढ़ें…Raebareilly News : माध्यमिक शिक्षा निदेशक और DIOS को गलत सूचना देना पड़ा भारी…

टीम के साथ सांसद सतीश गौतम भी कासिमपुर एफसीआई गोदाम पहुंचे और एफसीआई कर्मियों को फटकार लगाई। सांसद ने उनसे कहा- कि सरकार का नाम खराब करना चाहते हो।

ये भी पढ़ें…BahraichNews:सिंचाई विभाग के कनिष्ठ सहायक को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार..

टीम यहां पर दोपहर 1.30 बजे तक रही। टीम में अपर आयुक्त खाद्य राममूर्ति पांडेय, परियोजना प्रबंधक प्रतीक सिंह, संघ विपणन अधिकारी रतन कुमार, उपायुक्त खाद्य मुरादाबाद ओम प्रकाश सहित स्थानीय अधिकारी शामिल रहे। प्रदेश से आई टीम ने मामले की जांच की है। वह अपनी रिपोर्ट शासन को देंगे। हमने इस प्रकरण में जो जांच की थी उसकी रिपोर्ट शासन को भेज दी है।

Related Articles

Back to top button