किसान आंदोलन के चलते समर्थन में उतरे अलीगढ़ वासी, करेंगे धरना प्रदर्शन

अलीगढ़| भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष जगदीश यादव ने बताया कि दिल्ली में आंदोलनरत किसानों के समर्थन में सुबह 6 से शाम 4 बजे तक ग्रामीण इलाकों में कामकाज बंद करने की घोषणा की गई है। किसानों का प्रदर्शन धनीपुर मंडी गेट, राजा महेंद्र प्रताप सिंह पार्क तस्वीर महल, गांव अटलपुर लोधा, मंडी परिसर खैर व छर्रा में होगा।

बंद के दौरान सभी कृषि गतिविधियां, मनरेगा कार्य बंद करने के साथ सब्जियों व फसलों की खरीद फरोख्त बाधित रहेगी। गांव की दुकानें, अनाज मंडियां, सब्जी मंडियां, सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय, ग्रामीण औद्योगिक और सेवा क्षेत्र के संस्थानों और निजी उद्यमों को बंद रखने का अनुरोध किया जाएगा।

जगदीश यादव ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर जनपद में धनीपुर मंडी गेट, राजा महेंद्र प्रताप सिंह पार्क तस्वीर महल, गांव अटलपुर लोधा, मंडी परिसर खैर व छर्रा में दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपे जाएंगे। साथ ही धरना प्रदर्शन के दौरान शहरों की दुकानें बंद रखी जाएंगी। इसके लिए सभी से समर्थन मांगा गया है। उम्मीद है कि लोग किसानों को अपना समर्थन देंगे।

Related Articles

Back to top button