मलिहाबाद क्षेत्र के दिव्यांगों ने तहसीलदार को अपनी चार सूत्री मांगों का ज्ञापन देकर सभी मांगों को जल्द से जल्द पूरा किए जाने की मांग की है। मांगे ना पूरी होने पर दिव्यांगों ने तहसील प्रांगण में आत्महत्या करने की चेतावनी शासन प्रशासन को दी है। तहसीलदार ने ज्ञापन लेकर समस्या का समाधान कराए जाने का अश्वासन दिया है।
शुक्रवार को मलिहाबाद क्षेत्र भर के दिव्यांगों ने अपनी मांगों के लिए मलिहाबाद डाक बंगले के पास से यात्रा निकाली। यह यात्रा तहसील पहुंची जहां तहसीलदार वंदना कुशवाहा ने दिव्यांगो से उनकी मांगों का ज्ञापन लिया और उन्हें जल्द ही पूरा कराए जाने का आश्वासन दिया है। दिव्यांग विकाश सोसाइटी मोर्चा के जिला अध्यक्ष लखनऊ विनय कुमार राठौर ने ज्ञापन देकर बताया कि सन 2022 से लगातार मांगे पूर्ण किए जाने की गुहार लगा रहा हूं लेकिन आज तक समस्या का समाधान नहीं हो सका है। इसलिए अब उन्होंने ठान लिया है कि अब आश्वासन नहीं काम चाहिए और अगर उनकी मांगे पूरी न की गई तो दिव्यांगजन मलिहाबाद तहसील प्रांगण में आत्महत्या करेंगे जिसका जिम्मेदार शासन व प्रशासन होगा। दिव्यांगों ने कहा कि सरकार द्वारा अंतोदय राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, आयुष्मान कार्ड का लाभ उन्हें मिलना चाहिए। इस मौके पर क्षेत्र भर के सैकड़ो दिव्यांगजन मौजूद रहे।