अखिल भारतीय साहित्य परिषद ने प्रतिभागी छात्र छात्राओं को किया सम्मानित

हमीरपुर : मुख्यालय के सुनराही गली मुहल्ला स्थित महर्षि दयानंद सरस्वती शिशु मंदिर आर्य समाज स्कूल में अखिल भारतीय साहित्य परिषद की जिला इकाई के नेतृत्व में क्रांतितीर्थ के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें स्थान पाने वाले बच्चों को संस्था के अध्यक्ष लखनलाल जोशी व स्कूल के प्रधानाचार्य श्रीकांत मिश्रा ने बच्चों को पुरस्कृत किया।
इस मौके पर अखिल भारतीय साहित्य परिषद के अध्यक्ष लखनलाल जोशी ने जिले के क्रांतिकारियों के बारे में उपस्थित छात्र छात्राओं को जानकारी देते हुए देश को आजाद कराने व उनके द्वारा किए गए बलिदान के बारे में विस्तार से बताया। वहीं स्कूल के प्रधानाचार्य श्रीकांत मिश्रा ने भी बच्चों को क्रांतिकारियों की वीर गाथाओं के बारे में बताया। इस प्रतियोगिता में कक्षा आठ की अक्षरा ने प्रथम, कक्षा सात के ऋतुराज ने द्वितीय व कक्षा छह की जाग्रति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिन्हें टीशर्ट व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं स्कूल के प्रधानाचार्य श्रीकांत मिश्रा को भी स्मृति चिन्ह देकर संस्था के अध्यक्ष ने सम्मानित किया। इस मौके पर विद्यालय की ऋचा शुक्ला, गोविंद शुक्ला, अवधेश कुमार आर्य, ऊषा जोशी मौजूद रहीं।

Related Articles

Back to top button