नई दिल्ली। पाकिस्तान में भारत के पूर्व उच्चायुक्त अजय बिसारिया ने अपनी किताब ‘एंगर मैनेजमेंट: द ट्रबल डिप्लोमेटिक रिलेशनशिप बिटवीन इंडिया एंड पाकिस्तान’ में कई बातों का जिक्र किया है। उन्होंने अपनी किताब में पाकिस्तान को लेकर कई अनसुने खुलासे किए हैं।
अटल बिहारी वाजपेयी और परवेज मुशर्रफ के बीच हुई थी बैठक
पूर्व उच्चायुक्त अजय बिसारिया ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए आगरा शिखर वार्ता का जिक्र किया। अजय बिसारिया ने आगरा शिखर वार्ता के दौरान पाकिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के बीच चल रही एक बैठक को याद किया, जब अटल बिहारी वाजपेयी ने परवेज मुशर्रफ से कहा था, ”जनरल साहब आपने क्या किया।”
कश्मीर को लेकर क्या बोले थे परवेज मुशर्रफ
पूर्व पीएम वाजपेयी ने परवेज मुशर्रफ से ये बातें इसलिए कही थी, क्योंकि परवेज मुशर्रफ कश्मीर को लेकर कुछ ऐसा बोल गए जो उन्हें नहीं बोलना चाहिए था।
परवेज मुशर्रफ और अटल बिहारी वाजपेयी के बीच बैठक होने वाली थी, उससे पहले परवेज मुशर्रफ ने करीब 35 संपादकों के साथ साक्षात्कार किया था। साक्षात्कार के दौरान, परवेज मुशर्रफ ने कश्मीर को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने कश्मीर में आतंकवादियों की तुलना स्वतंत्रता सेनानियों से की थी और कश्मीर को लेकर कठोर रुख दर्शाया था।
परवेज मुशर्रफ से ऐसा क्यों बोले अटल बिहारी वाजपेयी
अटल बिहारी वाजपेयी इस बात से बेखबर थे कि परवेज मुशर्रफ की संपादकों के साथ बातचीत हुई है और परवेज मुशर्रफ ने कश्मीर को लेकर जहर उगला है। इसी बीच, परवेज मुशर्रफ और अटल बिहारी वाजपेयी की बैठक शुरू हो गई, तब प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव ब्रजेश मिश्रा ने अजय बिसारिया को परवेज मुशर्रफ की साक्षात्कार की जानकारी अटल बिहारी वाजपेयी को देने के लिए कहा, जब अजय बिसारिया ने अटल बिहारी वाजपेयी को ये बात बताई, तब अटल बिहारी वाजपेयी ने बैठक के दौरान परवेज मुशर्रफ से कहा, ”जनरल साहब ये आपने क्या किया।”