एयर इंडिया ने आज अपने क्रू मैम्बर्स के लिए नई वर्दी का अनावरण किया

नई दिल्ली। एयर इंडिया ने आज अपने क्रू मैम्बर्स के लिए नई वर्दी का अनावरण किया। यह पहली बार है जब एयरलाइन ने लगभग छह दशकों बाद पायलट और क्रू मैम्बर्स की यूनिफॉर्म में बदलाव किया। बता दें हाल ही में एयर इंडिया ने विस्तारा एयरलाइन को भी मर्ज कर लिया है। जिसके बाद क्रू मैम्बर्स और चालक दल नई यूनिफॉर्म में दिखते नजर आ रहे हैं।

एयरलाइन ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि यह पल एयर इंडिया के समृद्ध इतिहास का प्रतीक और उज्ज्वल भविष्य का वादा है। बता दें एयरलाइन ने अपने 10,000 से अधिक फ्लाइट क्रू, ग्राउंड स्टाफ और सुरक्षा कर्मियों के लिए लाल, बैंगनी रंग और सुनहरे रंग की नई वर्दी डिजाइन करने के लिए फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा को नियुक्त किया था।

बता दें यह यूनिफॉर्म आत्मविश्वासपूर्ण, जीवंत और नए भारत का प्रतिनिधित्व करती है। एयर इंडिया ने एक्स प्लेटफॉर्म पर एक पिक्चर शेयर की है। जिसमें चालक दल नई वर्दी पहने दिख रहे हैं।

Related Articles

Back to top button