लक्ष्य निर्धारित कर करें पढ़ाई-जटाशंकर मिश्रा

सम्मान समारोह मे बोले क्षेत्राधिकारी रामसनेहीघाट

सिद्धौर, बाराबंकी। पढ़ाई के साथ-साथ फिटनेस भी जरूरी है ।जब हम अपना ध्यान रखेंगे, तभी स्वास्थ्य सही रहेगा और पढ़ाई कर सकेंगे। यह बात शनिवार को सौरभ शिक्षा सदन देवीगंज में आयोजित सम्मान समारोह में बोलते हुए क्षेत्राधिकारी रामसनेहीघाट जटाशंकर मिश्र ने कही। छात्र – छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पढ़ाई जितनी ज़रूरी है उतनी ही ज़रूरी आपकी सेहत भी है ।जब हम स्वस्थ रहेंगे तभी पढ़ाई में मन लगेगा ।यदि हम किसी भी प्रकार की फिजिकल एक्टिविटी नही कर रहे हैं तो हमारा शरीर कई तरह की बीमारियों से ग्रसित हो सकता है ।उन्होंने आगे कहा कि आपकी परीक्षाएं आने वाली हैं इसलिए आप सभी अपनी पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें ।क्षेत्राधिकारी ने हाईस्कूल परीक्षा में 92.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जापान जाने वाली छात्रा हिमांशी तिवारी को सम्मानित किया ।समारोह में क्षेत्रीय पत्रकारों को भी अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह आदि देकर सम्मानित किया गया ।विद्यालय प्रशासन द्वारा क्षेत्राधिकारी जटाशंकर मिश्र बीईओ बनीकोडर चंद्रशेखर यादव और इंस्पेक्टर असंद्रा संतोष कुमार सिंह को भी सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर जगदीश शुक्ल रमेश चंद्र शुक्ल पत्रकार संतोष शुक्ल श्रीकांत तिवारी प्रभाकर तिवारी नीरज शुक्ल शेरबहादुर और विवेकानंद शुक्ल आदि लोग मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button