प्राथमिकता से सुविधाएं प्रदान करना सरकार का लक्ष्य:बनवारी लाल

पलवल । विवाह के उपरांत युगल जोडे को अपनी शादी का पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। विवाह के रजिस्ट्रेशन के बिना सरकारी सुविधाएं प्रदान नहीं की जाएगी। सहकारिता, अनुसूचित जातियां एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री डा. बनवारी लाल शुक्रवार को जिला सचिवालय के सभागार में आयोजित परिवाद समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने जिला समाज कल्याण तथा जिला कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि उनके विभाग से संबधित अधिक शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। इसलिए इन विभागों के अधिकारी समय पर आमजन को सेवा-सुविधा प्रदान करना सुनिश्चित करें। सरकार का लक्ष्य है कि प्राथमिकता के आधार पर आमजन मानस को सेवा-सुविधाएं प्रदान की जाएं। मासिक बैठक के एजेंडा में कुल 14 परिवाद शामिल किए गए, जिनमें से 12 शिकायतों का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया। उन्होंने शेष शिकायतों के निपटान के लिए संंबंधित अधिकारी को जांच कर आगामी बैठक से पूर्व कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने पब्लिक हैल्थ के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे गांवों में पेयजल की पाइपलाइनों में पानी की सप्लाई देना सुनिश्चित करें। इसके अलावा जहां-जहां पाइप लाइन बिछाई गईं हैं, वहां पर रास्तों को पुन: ठीक करवाया जाए। सहकारिता मंत्री ने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पुन: रिव्यू कर लाइन पार के इलाके के बिजली उपभोक्तओं की सुविधा अनुसार बिजली के बिलो को भरने की व्यवस्था करने की दिशा में अति शीघ्र कार्य किया जाए। गांव रनियाला खुर्द निवासी रसीदन की पुलिस विभाग से संबंधित शिकायत पर पुलिस अधिकारियों ने अवगत करवाया कि आरोपियों की तपदीश करके उनके डीएनए सैंपल लिए गए हैं। इस पर सहकारिता मंत्री ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद आरोपियों को पकडने की कार्यवाही अमल में लाई जाए।

Related Articles

Back to top button