बाराबंकी। तहसील रामनगर के एसडीएम कार्यालय की कार्य संस्कृति में बदलाव देखने को मिल रहा है। जिसमें अब यहां आए हुए फरियादियों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जा रहा है। जिससे एसडीएम कार्यालय सहित तहसील प्रशासन इस ढर्रे पर लौटता दिख रहा है। जैसी उम्मीदें यहां आए हुए फरियादी रखते है। एसडीएम नागेंद्र पांडेय नियमित ज्यादातर जनता के लिए कार्यालय में उपलब्ध रहते है। यहां वह लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करने के लिए संबंधित मातहतों को तत्काल निर्देश जारी करते है। जनता के प्रति उप जिलाधिकारी की सुलभता से मातहतों की भी जवाब देही तय हो रही है।
बता दें विगत एक एक माह पूर्व तहसील रामनगर के नवागत उप जिलाधिकारी के तौर पर नागेंद्र पांडेय ने कार्यभार संभाला था। चार्ज संभालते ही नवागत एसडीएम रोजाना तहसील आने वाले शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को सुनने का काम कर रहे है। उप जिलाधिकारी बताते हैं कि वह जनता को न्याय दिलाने में पीछे नहीं हटेंगे। अवैध कब्जेदार सतर्क रहें। मुझ तक शिकायत आने पर दोषियों पर तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जरूरतमंद की सहायता और पीड़ित को न्याय दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता है। शिकायतों के लंबित होने पर संबंधित के विरुद्ध कर्मचारी के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी। वह बताते हैं कि मेरा प्रयास है पीड़ित शिकायतकर्ता को मेरी तहसील में ऑफिसों के चक्कर न काटने पड़े।