देवरिया में कृषि मंत्री शाही ने किया मतदान

देवरिया। उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने पकहां गांव के बूथ संख्या 361 और एमएलसी रतन पाल सिंह ने उसरी ग्राम के बूथ संख्या 94 पर पहुंचकर मतदान किया।

वहीं, बरहज के विधायक शाका मिश्र ने बकुची में अपना वोट डाला।

मतदान करने के बाद कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने पत्रकारों से कहा कि मोदी काशी से चुनाव लड़े थे और आज काशी के ही हो गये हैं। इससे पहले उन्होंने गुजरात में भी चुनाव लड़ा था। जब पहली बार काशी में चुनाव लड़ने आये तो यहां की जनता से मोदी ने कहा था कि मां गंगा ने मुझे बुलाया है। यहां की जनता की सेवा करना चाहता हूं। इसके बाद गुजरात को छोड़कर मोदी ने काशी को अपना लिया है। काशी प्राचीन नगरी जो महाभारत काल की है, उस समय भीष्म पितामाह काशी और गाजीपुर गये थे। तब उन्होंने उल्लेख किया था कि काशी की संस्कृति को विश्व के पटल पर ले जाने की जरूत है। पीएम मोदी ने यह करके दिखाया है।

इसी तरह का काम हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में किया है। कभी किसी ने सोचा था कि गोरखपुर में एम्स बनेगा। हर जिले में मेडिकल कॉलेज होगा। 30 से 40 से पहले कांग्रेस की सरकार में बंद फर्टिलाइजर का कारखाना जो बंद था उसे चलाया जा सकेगा। लोग कहते है कि रोजगार नहीं है। आज फर्टिलाइजर के कारखाना में चार से पांच हजार आदमी का काम करता है। इसी देश का नागरिक है, उसको किसी माध्यम से रोजगार मिला है। मेडिकल कॉलेज में लोग काम कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि अभी हाल के दिनों हम लोगों ने जो इन्वेस्टर्स समिट किया था, उसमें 35 लाख करोड रुपये का प्रस्ताव आया था। प्रधानमंत्री द्वारा बीते दिनों 15 लाख करोड़ रुपये के ग्राउंड सेरेमनी किया था। उन रुपये के माध्यम से जो कारखाने आयेंगे, डिफेंस कॉरोडोर बनेगा। गंगा एक्सप्रेस-वे बन रहा है।

यह अनुमान है कि इसके माध्यम से 60 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। अभी कुंभ आने वाला है। अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होने पर जिस गति से होटल के क्षेत्र में लोगों ने निवेश करना शुरू कर दिया है। होटल बनेंगे तो यहीं के लोगों को रोजगार मिलेगा।

Related Articles

Back to top button