मुरादाबाद । स्वावलंबी भारत अभियान के जिला समन्वयक प्रशांत शर्मा ने बताया कि स्वावलंबी भारत अभियान के तहत स्वदेशी जागरण मंच के नेतृत्व में चल रहे स्वावलंबी भारत अभियान के अंतर्गत युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने हेतु उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन आयोजित करने की शृंखला में बुधवार को हिंदू महाविद्यालय में उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन आयोजित किया गए।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए प्रांत संयोजक कपिल नारंग ने कहा कि नौकरियां सिर्फ 7 प्रतिशत लोगों को ही रोजगार दे पाती हैं। कृषि और छोटे उद्यम रोजगार का बड़ा साधन हैं। उन्होंने आगे कहा कि कोई भी सरकार पर्याप्त नौकरियां सृजित नहीं कर सकती आज जब पूरा विश्व ऑटोमेशन की तरफ बढ़ रहा है तो नौकरियों में कमी आना स्वाभाविक है।
हिंदू महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. एसएस रावत ने अपनी ओजस्वी पूर्ण कविताओं से छात्राओं को स्वरोजगार एवं उद्यमिता के लिए प्रोत्साहित किया। सीए हिमांशु अग्रवाल एवं डाॅ. एके अग्रवाल ने भी अपने विचारों से छात्रों का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन एस के रस्तोगी ने किया।