फिर लहराएगा बीजेपी का परचम या कांग्रेस को मिलेगी राहत

छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव को लेकर एग्जिट पोल आ गए हैं। फिर लहराएगा बीजेपी का परचम या कांग्रेस को मिलेगी राहत। अधिकांश सर्वे में कांग्रेस को बढ़त का अनुमान है, पार्टी की भाजपा से कांटे की टक्कर है। छत्तीसगढ़ में दो चरणों में 7 नवंबर और 17 नवंबर को मतदान कराए जा चुके हैं। तीन दिसंबर को परिणाम आएंगे।

एग्जिट पोल कर लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि साथ एग्जिट पोल हुए हैं किसी के आंकड़े समान नहीं है लेकिन दो दिन बाद सभी एग्जिट पोल के आंकड़े समान हो जाएंगे। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि एग्जिट पोल चलने दीजिए, लेकिन सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी और भारी बहुमत से बनेगी। न्यूज 24 और चाणक्य के 57 के आसपास सीट बनने पर उन्होंने कहा कि उससे भी पार होगा। जो 57 है वह 75 होगा, इधर-उधर होगा। उन्होंने कहा कि हमें पूरा बहुमत है, हमें अपने काम पर विश्वास है और छत्तीसगढ़ की जनता के ऊपर भरोसा है।

एग्जिट पोल पर डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा कि कम से कम यह संतोष का विषय है कि जो एग्जिट पोल में कांग्रेस को आगे दिखा रहे हैं और मेरा अभी भी यह मानना है कि 60 के आसपास तक कांग्रेस जाएगी। उन्होंने कहा कि जब आप सरकार में रहते हैं तो कई बार ऐसा होता है कि आप उम्मीद पर पूरा खरे नहीं उतर पाते हैं। सरकार में आप जब रहेंगे तो आपने जितना काम किया, जो काम नहीं हुआ, वह ज्यादा सामने दिखता है, तो ऐसे परिस्थिति हमेशा किसी भी सरकार के सामने बनती है और अभी भी मेरा मानना है कि काम जो कांग्रेस ने किया है वह आपको दो तिहाई के आसपास देखने को मिलेगा।

दस के दस एग्जिट पोल में कांग्रेस को बढ़त

Related Articles

Back to top button