फिर से हुई ओलावृष्टि ने तबाह की फसलें, रोने को मजबूर हुआ किसान

हमीरपुर : एक बार फिर से आसमान से हुई ओलावृष्टि ने किसानों को रोने के लिए मजबूर कर दिया। एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार हुई ओलावृष्टि से किसानों की बची हुई फसलें भी बर्बाद हो गई। जिन्हें देख किसानों की आंखें भर आईं।

बीते 20 फरवरी को हुई ओलावृष्टि से करीब 51 गांव के किसानों की फसलें चौपट हो गईं थी। मंगलवार की सुबह एक बार फिर से आसमान से आफत बरसने लगी और वर्षा के साथ हुई ओलावृष्टि से कई गांवों के किसानों की फसलें चौपट हो गईं। सुमेरपुर ब्लाक के पूर्वी क्षेत्र के ग्राम मिहुना, बदनपुर, गौरी, अतरैया, अतरैया डेरा, मौहर, धुंधपुर, कैथी, जुजुवा डेरा आदि में बारिश के साथ ओले गिरने से फसलों को भारी नुकसान हुआ है। कुदरत का यह कहर देखकर किसान चीत्कार कर चुका है। किसानों ने कहा है कि वर्षा से सभी फसलों में नुकसान होना तय है। सर्वाधिक असर खेतों में कटी पड़ी मटर मसूर सरसों की फसलों पर पड़ेगा। किसान इसी आशंका से परेशान हो उठा है। इसके साथ कुरारा, मौदहा तरफ भी ओलावृष्टि हुई। जिससे किसानों की फसलों का काफी नुकसान हुआ है।

Related Articles

Back to top button