आगा आसिफ बेग ने अपनी मेहनत से अपना व अपने परिवार का किया नाम रोशन

रामगढ़/सीतापुर। लखीमपुर खीरी गोला निवासी आगा आसिफ बेग एक मध्यम वर्ग परिवार में इनका जन्म हुआ था जो आज इनकी मेहनत ने एक बेहतर मंजिल तक जा पहुंचे आगा आसिफ बेग अपनी कड़ी मेहनत से अपना व अपने परिवार का नाम रोशन किया डालमिया भारत शुगर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड रामगढ़ के यूनिट हेड व उप अधिशासी निदेशक,आगा आसिफ बेग को चीनी मिल उधोग एवं गन्ना विकास हेतु वर्ष 1975से प्रयासरत संस्था भारतीय शुगर महाराष्ट्र द्वारा बेस्ट मैनेजिंग डायरेक्टर /यूनिट हेड शुगर मिल से सम्मानित किया गया भारतीय शुगर द्वारा होटाल कोल्हापुर महाराष्ट्र में आयोजित वार्षिक सम्मान समारोह दिनांक 10/2/24को चीनी मिल उधोग एवं गन्ना विकास में महत्वपूर्ण योगदान हेतु देश विदेश में विभिन्न व्यक्तियों को सम्मानित किया आगा आसिफ बेग को उपरोक्त सम्मान चीनी मिल के सफल संचालन एवं जल संरक्षण के अतिरिक्त गन्ना उत्पादन के क्षेत्र में अनुसंधान तथा नवीन कृषि पद्धति के प्रचार प्रसार उनके योगदान हेतु प्रदान किया गया आगा आसिफ बेग 15से अधिक अनुसंधान पत्र प्रकाशित किए जिसमें तीन बार शुगर टेक्नोलजिस्ट एसोसिएशन द्वारा अवार्ड देकर सम्मानित भी किया जा चुका

Related Articles

Back to top button