पीलीभीत। सछास के पूर्व प्रदेश सचिव/पूर्व जिलाध्यक्ष नोमान अली वारसी ने पूरे प्रदेश मे सपा के बेहतर प्रदर्शन पर हर्ष जताया उन्होंने कहा की “आज श्री अखिलेश यादव जी ने खुद को साबित कर आलोचकों को बता दिया की वह धरतीपुत्र श्री मुलायम सिंह यादव जी के पुत्र है जिन्हे धोबी पछाड़ मे महारत हासिल था…
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी एवं सभी कार्यकर्ताओ,समर्थको,शुभचिंतको को बहुत बहुत बधाई…
इस लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने अपना आल टाइम बेस्ट परफॉर्मेंस दिया है।
स्व.श्री मुलायम सिंह यादव जी के नेतृत्व में पार्टी को 2004 में सबसे ज्यादा 35 सीटें मिली थी अब 20 साल बाद श्री अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में पार्टी को 37 सीटें मिली हैं। पार्टी का वोट शेयर 34% पहुंच गया।
2014,2017,2019,2022 के बाद ये चुनाव अखिलेश यादव जी को खुद को साबित करने के लिए यह चुनाव जीतना बेहद जरूरी था टिकट वितरण में उनकी रणनीति काम कर गई अयोध्या जैसी सीट पर दलित कैंडिडेट उतारना और जिता ले जाना आसान बात नहीं है।
इस चुनाव के बाद सपा देश में सीटे जीतने के मामले में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गई अखिलेश जी स्थापित हुए।”
इसके अतिरिक्त उन्होंने पूरे प्रदेश के बेहतर प्रदर्शन पर साथ ही अखिलेश यादव जी के कन्नौज से बड़ी जीत दर्ज करने पर मिष्ठान वितरण कर आतिशबाजी कर सभी कार्यकर्ताओ से गले मिलकर बधाई दी इस दौरान नौशाद गाजी,मुनेन्द्र गिल,इमरान वली खा,उमेश,हरीश वर्मा,नाबीर अली मंसूरी,आरिश खान,पूर्व सभासद नदीम अंसारी,मो.सरताज आदि बड़ी संख्या मे कार्यकर्ताओ की उपस्थिति रही।