वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमृत भारत योजना के दूसरे फेज में 26 फरवरी को दिन में 12.20 बजे शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम में पूर्वांचल के 11 रेल स्टेशनों को पुनर्विकसित करने को आधारशिला रखेंगे तो एक आरओबी और 40 अंडर पास जनता को समर्पित करेंगे।
पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों में शामिल वाराणसी के लोहता, शिवपुर, बाबतपुर और व्यासनगर के लिए 40 करोड़ रुपये बजट का प्रविधान किया गया है। इससे रेल सुविधाओं में वाराणसी शीर्ष शहरों के मुकाबिल हो जाएगा। रेल प्रशासन ने अलग-अलग स्टेशनों पर भव्य आयोजन की तैयारी की है। पूर्वांचल के 11 स्टेशनों के विकास पर 209 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
की जाने वाली व्यवस्थाएं
नए स्टेशन भवन में पोर्टिको और सर्कुलेटिंग एरिया का प्रविधान के साथ फूड प्लाजा, बेहतर प्रकाश व्यवस्था, आधुनिक प्रतीक्षालय, कैफेटेरिया, आरामदायक फर्नीचर और ओडीओपी में चयनित एक या दो स्टाल, एक्जीक्यूटिव लाउंज समेत अन्य सुविधाएं विकसित की जाएंगी।
अधिकारियों की बात
कैंट रेलवे स्टेशन के निदेशक गौरव दीक्षित ने बताया कि वाराणसी में स्थित चार रेलवे स्टेशनों के (नार्दन रेल का हिस्सा) पुनर्विकसित होने से कई सुविधाएं बढ़ जाएंगी। इसका असर ट्रेनों की ट्रैफिक में वृद्धि के रूप में दिखेगा।
उधर बनारस रेल मंडल (पूर्वोत्तर रेल) के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि बनारस रेल मंडल में कुल 11 रेलवे स्टेशन विकसित किए जाने हैं। लोकार्पण किए जाने वाले एक आरओबी और 40 अंडरपास वाराणसी मंडल में स्थित है।
पुनर्विकसित किए जाने वाले स्टेशन और जारी बजट
रेलवे स्टेशन बजट करोड़ में
लोहता 10
शिवपुर 10
व्यासनगर 10
बाबतपुर 10
गाजीपुर 16.63
मऊ 48.98
खोरासन रोड 11.2
बेल्थरा रोड 16.52
सलेमपुर 15.12
भटनी 42.62
कप्तानगंज 18.91