महमूदाबाद सीतापुर । तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में आए क्षेत्र के ग्रामपंचायत गुडैचा के धुरिया गांव से आए दो फरियादी भाइयों हरिनाम और आशाराम ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया कि , पीड़ित की ग्राम स्तिथ भूमि गाटा संख्या 1 मि०/0.620 हे० है। राजस्व अभिलेखों में दोनो फरियादी भाइयों का नाम सहखातेदार के रूप में दर्ज है। उक्त भूमि जिसके बीच में से पीडब्ल्यूडी द्वारा रेउसा-महमूदाबाद रोड निकलने से भूमि दो हिस्सों में मतलब पूरब और पश्चिम दिशा में बट गई। आरोप है कि पूरब तरफ वाली भूमि जिसपर उनके द्वारा पहले से ही बांस के पेड़ लगाए गए थे। का आरोप लगाया था, बावजूद इसके उसपर पास के गांव गोपालपुरवा के निवासी रामनरेश, कैलाश, राजेश, गेंदाराम उनकी भूमि पर जबरन कब्ज़ा करने की नियत से पक्का निर्माण कर रहे हैं। उपरोक्त प्रकरण में क्षेत्रीय लेखपाल ललितेश ने जानकारी दी कि आवेदक के प्रार्थना पत्र पर राजस्व विभाग द्वारा जांच कराई गई , जिससे संतुष्ट न होने पर उपजिलाधिकारी महमूदाबाद द्वारा राजस्व निरीक्षक व अन्य लेखपाल द्वारा संयुक्त जांच कराई गई , जिसमें पाया गया , कि गाटा संख्या 01 मि रकबा 0.620 हे0 भूमि पर शिकायतकर्ता व उसके भाइयों का नाम दर्ज है भूमि के मध्य में महमूदाबाद से रेऊसा मार्ग पूर्व से ही निर्मित है, शेष भूमि जो शिकायतकर्ता के नाम वर्तमान खतौनी में दर्ज है ,वह मार्ग के दाएं व बायें और खंती के रूप में खाली पड़ी, जिसमें अधिकांश समय पानी भरा रहता है, व कृषि योग्य नहीं है। शिकायतकर्ता को कई बार प्रशासन द्वारा अवगत कराया गया कि वह मौके पर खाली भूमि पर कब्जा काविज कर भूमि सुरक्षित कर लें ,परन्तु शिकायतकर्ता मौके पर न जाकर, बार बार प्रार्थना पत्र दिया करता है, जिसका कारण शिकायतकर्ता की विपक्षियों से पुरानी रंजिश होना है। बार बार प्रार्थना पत्र देने के बाद भी जांचोपरांत शिकायतकर्ता के संतुष्ट न होने के कारण उपजिलाधिकारी महमूदाबाद द्वारा तहसील दिवस में शिकायत दी गयी है , शिकायतकर्ता को अवगत कराया गया कि यदि द्वारा सक्षम न्यायालय में पैमाईश व कब्जे का वाद दायर किया जायेगा तो पैमाईश कर कब्जा दिलाने की कार्यवाही नियमानुसार की जायेगी।