सीएम योगी के बाद अब भूपेंद्र चौधरी पहुंचे दिल्ली….

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों से सियासी हलचल काफी तेज है. इसके पीछे एक बड़ी वजह बताई जा रही है. पहले सीएम योगी आदित्यनाथ  दिल्ली के दौरे पर थे, जहां उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात की. अब यूपी बीजेपी (UP BJP) के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी  भी शुक्रवार को दिल्ली में थे. सूत्रों की मानें तो उन्होंने कई नेताओं से मुलाकात की है.

बीते महीने सीएम योगी दो बार दिल्ली गई थे. उन्होंने दोनों बार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. इसके अलावा उन्होंने बीजेपी की एक बड़ी बैठक में हिस्सा लिया था, ये बैठक बीजेपी के विस्तार कार्यालय में हुई थी. अब इसी सप्ताह सीएम योगी फिर से दिल्ली दौरे पर गए थे. इस बार सीएम योगी ने पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी.
नए प्रभारी के लिए पार्टी में मंथन तेज
इसके बाद अब यूपी बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी दिल्ली के दौरे शुक्रवार को कई नेताओं से मिले हैं. उन्होंने संसद भवन में बीजेपी के कई बड़े नेताओं से मुलाकात की है. सूत्रों की माने तो बीजेपी आगामी लोकसभा चुनाव के लिहाज से कई कार्यक्रमों को तेज करने की तैयारी कर रही है. पार्टी में नए प्रभारी के नाम को लेकर मंथन भी तेज हो गया है. दावा किया जा रहा है कि गुजरात के पूर्व सीएम नितिन पटेल और राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े समेत कई चेहरे हैं.

इसके अलावा पार्टी ने आगामी चुनाव के लिहाज से हर लोकसभा क्षेत्र में अपने नेताओं की जिम्मेदारी भी तय कर दी है. पार्टी अपने चुनावी रणनीति को तेजी से अमल में आ रही है. इसके अलावा पार्टी अयोध्या में अगले महीने होने वाले भव्य कार्यक्रम की तैयारी में भी लगी हुई है. सूत्रों का दावा है कि सीएम योगी ने पीएम मोदी से अगले महीने होने वाले कार्यक्रम और उसकी तैयारी की जानकारी भी मुलाकात के दौरान दी है.

Related Articles

Back to top button