बाराबंकी। विकास खण्ड़ हैदरगढ़ क्षेत्र के दानीगढ़ गांव के समीप से होकर निकली बारा रजबहा बीती रात अज्ञात कारणो के चलते कट गई जिससे किसानो की सैकड़ो बीघा फसल जलमग्न हो गई। सोमवार की सुबह ग्रामीणों को जानकारी होने के बाद इसकी सूचना शारदा सहायक खण्ड़ 28 के कर्मचारियों को दी जिसके बाद माइनर बंद कराया गया लेकिन तब तक किसानो फसल बर्बाद हो चुकी थी। दानीगढ़ गांव निवासी राजेश शुक्ला ने सिंचाई विभाग के भ्रष्ट ठेकेदार और जेई पर आरोप लगाते हुए कहा कि ठेकेदार द्वारा सिल्ट सफाई के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति करते है। नहरो से सिल्ट कम मात्रा में निकाला जाता और जब नहर मे पानी छोड़ा जाता है तो नहर का पानी पटरियों से होकर बहने लगता है लिहाजा नहर कट जाती है। उन्होने यह भी बताया कि जो कोर कसर बचती है वह ठेकेदार सिल्ट उठाने मे पूरी कर देते है। होता यह कि सिल्ट उठाने के नाम पर पटरियो की मिट्टी तक खोद ले जाते है। उक्त खेल में विभागिय जेई की पूरी संलिप्तता पाई जाती है। किसान रामू ने बताया कि खेत में सरसो और गेहू की फसल बोई थी फसल बहुत अच्छी थी लेकिन सब कुछ बर्बाद हो गया।