धनुष भंग के बाद हुआ राम सीता का विवाह, दर्शकों ने की पुष्पवर्षा

हमीरपुर : मुख्यालय के पातालेश्वर मंदिर में दो दिवसीय रामलीला का समापन धनुषभंग की लीला के साथ शुक्रवार को हो गया। धनुषभंग के बाद भक्तों ने राम सीता की झांकी की आरती की।
गुरुवार को रामलीला के दूसरे दिन धनुषभंग की लीला का शुभारंभ मोहल्ले के वरिष्ठ अधिवक्ता देवीचरण मिश्रा के द्वारा प्रभु श्री राम और लक्ष्मण की झांकी की आरती कर किया गया। जिसके बाद रामलीला शुरू हुई। जिसमें राम की भूमिका गहरौली से आए रघुवंश दीक्षित ने निभाई। वहीं लक्ष्मण कानपुर के प्रदीप पांडेय, परशुराम कानपुर के शिवप्रकाश त्रिवेदी, रावण महोबा के सुनील पाठक, दशरथ छतरपुर के शान सिंह बनें। रामलीला के दौरान जनक विलाप सुनकर उपस्थित दर्शकों के आंख से आंसू छलक आए और जैसे ही धनुषभंग हुआ और सीता ने राम को जयमाला पहनाई वैसे ही पूरा पंडाल जयश्रीराम के उद्घोष से गूंज उठा। दर्शकों ने खड़े होकर पुष्पवर्षा की और राम सीता की झांकी की आरती की। वहीं सुबह लक्ष्मण परशुराम संवाद हुआ। जिसे सुनकर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। इस मौके पर युगांक मिश्रा, दीपचंद्र बाजपेई, अधिवक्ता संघ के महामंत्री देवीप्रसाद शुक्ला, राहुल बाजपेई, बउवा ठाकुर, आशू मिश्रा, गोलू, राजन तिवारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button