टिकट घोषणा के बाद सांसद पहुंचे CM योगी से मिलने…

गोरखपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा का टिकट जारी होने के बाद गोरखनाथ मंदिर की गहमागहमी बढ़ गई। दो दिन के दौरे पर गोरखपुर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम के लिए मौजूदगी गहमागहमी की खास वजह रही।

टिकट पाने वाले गोरखपुर के सांसद रवि किशन, बासंगांव के सांसद कमलेश पासवान और कुशीनगर के सांसद विजय दुबे टिकट की घोषणा के बाद तत्काल अपने समर्थकों के साथ गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। गुरु गोरक्षनाथ का दर्शन करने के बाद तीनों सांसदों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और चरण छूकर उनसे जीत का आशीर्वाद लिया।

चुनाव को बेहतर तरीके से लड़ने के लिए दिया मार्गदर्शन
इस दौरान महापौर डा. मंगलेश श्रीवास्तव भी उनके साथ रहे। मुख्यमंत्री ने तीनों सांसदों को फिर से टिकट मिलने को लेकर बधाई दी और चुनाव में एक बार फिर जीत के लिए आशीर्वाद दिया। साथ चुनाव को बेहतर तरीके से लड़ने के लिए मार्गदर्शन भी दिया।

योगी के मार्गदर्शन में नजीर पेश कर रहा गोरखपुर: रविकिशन
लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह के दौरान सांसद रविकिशन शुक्ल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में गोरखपुर विकास के पैमाने पर पूरे देश में नजीर पेश कर रहा है। अब गोरखपुर में निवेश है, रोजगार है और अच्छी शिक्षा व्यवस्था है। सुरक्षा का ऐसा माहौल बना है कि हर बहन-बेटी मुख्यमंत्री को धन्यवाद देती हैं।

इस अवसर पर महापौर डा. मंगलेश श्रीवास्तव, कुशीनगर के सांसद विजय दूबे, विधायक विपिन सिंह, राजेश त्रिपाठी, महेंद्रपाल सिंह, प्रदीप शुक्ल, एमएलसी एवं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डा. धर्मेंद्र सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button