रिजल्ट पाकर झूमे छात्र एवं छात्राएं,न्यू शाइनिंग स्टार पब्लिक स्कूल में हुआ वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित

प्रज्ञा शर्मा 97.65 प्रतिशत अंक पाकर रही स्कूल टॉपर

बहराइच। शहर के मोहल्ला नवागढ़ी स्थित न्यू शाइनिंग स्टार पब्लिक स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम समारोह का आयोजन किया गया।परीक्षा परिणाम सकरात्मक देखकर छात्र-छात्राएं मेडल,कप,रिजल्ट व सर्टिफिकेट पाकर खुशी से झूम उठे।समारोह के मुख्य अतिथि सुलह अधिकारी राकेश चंद्र श्रीवास्तव एवं विशिष्ट अतिथि स्थाई अधिवक्ता स्टैंडिंग काउसिंल भारत सरकार संजीव श्रीवास्तव, एवं भौतिक विज्ञान व गणित विषय के विषय विशेषज्ञ बृजेश कुमार श्रीवास्तव रहे।कार्यक्रम की शुरूआत माँ शारदे के चित्र पर माल्यापर्ण व सरस्वती वंदना से हुआ। मुख्य अतिथि राकेश चन्द्र श्रीवास्तव ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए जो सुविधाएं होनी चाहिए इस विद्यालय में लगभग सभी उपलब्ध है।

उन्होंने कहा बच्चों के उचित शिक्षा के लिए मेहनत,लगन,दूरदृष्टि व अनुशासन आवश्यक है जो इन बच्चों में मुझे पूरी तरीके से दिख रहा है।बच्चो में प्रतिस्पर्धा बहुत आवश्यक है।विशिष्ट अतिथि संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि आज मैं इस विद्यालय में आकर बहुत आनन्दित एवं भार विभोर हूं। उन्होंने कहा कि बच्चों को नैतिक शिक्षा के साथ-साथ धार्मिक शिक्षा भी देना अपना नैतिक दायित्व समझना चाहिए। इस दौरान वि‌द्यालय के प्रबंधक कमल कुमार पाठक,प्रधानाध्यापिका वंदना पाठक, उप प्रधानाध्यापिका डा० सुषमा मिश्रा, अध्यापकगण अजय प्रताप मिश्रा, राजकुमार श्रीवास्तव, अरविंद पाठक, इंजी० अमन गुप्ता, लक्ष्मी त्रिपाठी, ज्योती शर्मा, नैंशी साहू, अमन श्रीवास्तव, आयसा रिजवान,संजू सिंह, मनीषा शर्मा,सुनीता श्रीवास्तव, विभा पाठक, एस० बी० सिन्हा ने उपस्थित होकर बच्चो का उत्साह वर्धन एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

(बॉक्स में)

मेधावी छात्र

प्रज्ञा शर्मा- 97.65%%

प्रियांशी सिंह – 96.80%

जया पाठक – 96.50℅

काव्या वर्मा – 95.25℅

Related Articles

Back to top button