बेमौसम बारिश के कारण गेहूं की फसल हुईं बर्बाद

बलिया। जिले में बीती रात को तेज हवा के साथ हुई बेमौसम बरसात के कारण किसानों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है। बीती रात तेज हवा के साथ हुई बारिश से क्षेत्र में लहलहा रही गेहूं की फसल गिर गई है, जिससे किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें बढ़ गई हैं।
मंगलवार देर रात को हुई बारिश से क्षेत्र की गेहूं, सरसों, आलू सहित कई अन्य फसलें प्रभावित हुई हैं। बारिश के साथ तेज हवा के झोकों से कई बीघा गेहूं की फसल खेत में लेट गई। इस बारे में जिलेके सिंहपुर के किसान लालचंद्र वर्मा ने बताया कि लगभग एक बीघा गेहूं की फसल लहलहा रही थी, अचानक तेज हवा के साथ आई बारिश से गेहूं की फसल खेतों में गिर गई। कहा कि बारिश और तेज हवा के कारण विकट स्थिति पैदा हो गई है। खेत में पड़ी गेहूं की फसल से बेहतर उपज मिलने की उम्मीद धराशायी हो गई है। पक्कीकोट गांव के किसान बृजेश यादव ने बताया कि गांव के किसानों ने अधिक मात्रा में गेहूं की खेती की थी। तेज हवा के कारण खेतों में गिर गई है। अब किसानों को फसल खराब होने की चिंता सताने लगी है।

Related Articles

Back to top button