धर्म परिवर्तन कर आशीष से युसुफ बना नायब तहसीलदार, सोशल मीडिया में वायरल

हमीरपुर : मौदहा कस्बे में एक नायब तहसीलदार ने अपना धर्म परिवर्तन करते हुए अपना नाम आशीष गुप्ता से युसुफ रख लिया है। जिसकी चर्चा पूरे जिले में हो रही है व नायब तहसीलदार की फोटो जमकर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है जिसमें वह सिर पर टोपी लगाए हुए मस्जिद में नमाज पढ़ता नजर आ रहा है। इस बात की जानकारी लगने पर प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
कस्बा स्थित मस्जिद के मुअज्जिन मुहम्मद मुस्ताक ने बताया की एक अज्ञात शख्स लगातार नमाज पढ़ने आ रहा था जो अपना नाम मुहम्मद यूसुफ बता रहा था। उसने अपने आपको कानपुर देहात का रहने वाला बताया। इसके बाद बताया कि मौदहा का नायब तहसीलदार भी हूं तो हमने इसकी सूचना अधिकारियों को दी। जिसकी जांच करने के लिए मंगलवार को तहसीलदार बलराम गुप्ता आए। जांच अधिकारी ने मौके पर मौजूद कई लोगों के बयान दर्ज किए हैं और दस्तखत कराए हैं।

जिले में चर्चा है कि आशीष गुप्ता ने मौदहा तहसील क्षेत्र में हाल ही में मुस्लिम युवती से निकाह भी कर लिया है। इसके बाद से ही यह काचरिया बाबा की मस्जिद में नमाज पढ़ने पहुंचने लगा था। मस्जिद के मुअज्जिन मुहम्मद मुस्ताक की शिकायत पर पहुंचे तहसीलदार बलराम गुप्ता ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो आशीष गुप्ता नाम का शख्स जो अपना नाम मुहम्मद यूसुफ बता रहा था वह सोमवार रात से मस्जिद नहीं आया है। जांच अधिकारी बलराम गुप्ता ने बताया की आशीष गुप्ता दो दिन मस्जिद गए थे।शायद उनकी किसी से उर्दू सीखने की बात हुई थी। नमाज पढ़ने का मामला मेरे संज्ञान में नहीं है।हालांकि जांच अधिकारी ने मौके पर मौजूद लोगों से यह भी पूछा की क्या कोई अन्य धर्म का आदमी मस्जिद में नमाज नहीं पढ़ सकता तो लोगों ने बताया की उनको किसी के नामज पढ़ने पर आपत्ति नहीं है। बस इतना जरूर है की उसका आरोप मस्जिद के लोगों पर न आए। एसडीएम राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि खन्ना क्षेत्र के नायब तहसीलदार आशीष गुप्ता मस्जिद गए थे लेकिन उन्होंने कोई नमाज नहीं पढ़ी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।जिसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंपी जाएगी।

Related Articles

Back to top button