आखिर क्यों राकेश रोशन बेटे Hrithik की छठी उंगली चाहते थे कटवाना, आइये जाने…

नई दिल्ली। Hrithik ने बॉलीवुड में एक अलग पहचान बनाई है। एक चीज और है जो उन्हें दूसरे स्टार्स से अलग बनाती है वो है उनकी दाहिने हाथ में छह उंगलियां। Hrithik रोशन ने साल 2000 में जब फिल्मों में डेब्यू किया था, तब पहली बार उनके हाथों की ये छह उंगलियां नजर आई थीं और इसे लेकर काफी चर्चा भी हुई थी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऋतिक की इन छह उंगलियों को लेकर उनके पिता राकेश रोशन चिंता में रहते थे और उन्हें कटवाना चाहते थे। बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन आज देश ही नहीं दुनिया भर में जाने जाते हैं। उनके डांस से लेकर एक्टिंग तक के लोग दीवाने हैं।

डेब्यू से पहले था सर्जरी का प्लान
Hrithik फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ साल 2000 में रिलीज हुई थी, इस फिल्म को Hrithik रोशन के पिता और राकेश रोशन ने ही बनाया था। राकेश, बेटे के हाथों की छह उंगलियों को लेकर डरते थे और उन्हें लगता था कि ऋतिक को लोग इस तरह स्वीकार नहीं करेंगे। ऐसे में उन्होंने सर्जरी के जरिए इस उंगली को हटाने का फैसला लिया।

ऑपरेशन के लिए हो गए थे तैयार
Hrithik अंगूठे को कटवाने को लेकर उनकी पिता राकेश रोशन से भी बात हो गई थी और वो ऑपरेशन के लिए भी तैयार हो गए थे। लेकिन ऋतिक की मां पिंकी इस बात के लिए राजी नहीं थीं। उनका कहना था कि अगर बचपन से लेकर अब तक इस अंगूठे से कोई प्राब्लम नहीं हुई तो उसे कटवाने का कोई मतलब नहीं है। मां की सलाह मान कर ऋतिक ने अंगूठे का ऑपरेशन करवाने का प्लान ड्राप कर दिया।

Hrithik की मां ने किया विरोध
राकेश रोशन के इस फैसले का उनकी पत्नी यानी Hrithik की मां पिंकी रोशन ने विरोध किया। पिंकी ने कहा कि ऋतिक की छह उंगलियां भगवान की देन हैं, इसलिए इसे कटवाना उचित नहीं होगा। एक इंटरव्यू के दौरान ऋतिक रोशन ने भी इस बात को स्वीकार किया था कि छह उंगलियों की वजह से हमेशा से लोग उनका मजाक बनाते थे, लेकिन उन्होंने इसे अपनी स्ट्रेंथ बनाया। कहो न प्यार है रिलीज होने के बाद सभी की नजर उनकी छह उंगलियों पर पड़ी, लेकिन इसे उनकी अलग पहचान का प्रतीक माना गया और इसे लोग उनके लिए शुभ मानने लगे।

Related Articles

Back to top button