अखिलेश यादव के ट्वीट के बाद प्रशासन ने मंडी के मुख्य गेट मे लगवाए कैमरे

हमीरपुर : नवीन गल्ला मंडी में लोकसभा चुनाव की ईवीएम के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूमों की बिजली कटौती के बारे में सपा मुखिया के एक्स में टिप्पणी करने के बाद सपाइयों में नए जोश का संचार हुआ है। हमीरपुर महोबा के सपाई नवीन गल्ला मंडी के बाहर अपना ठिकाना बनाकर जोशोखरोश के साथ निगरानी कर रहे हैं।

हमीरपुर महोबा तिंदवारी लोकसभा सीट पर मतदान के बाद मिल रहे रुझानों से सपाई जीत के प्रति बेहद आश्वस्त हैं। मतदान के बाद नवीन गल्ला मंडी में बनाए गए स्ट्रांग रूम की निगरानी सपाई प्रथम दिन से ही कर रहे हैं। शुरुआत में रात के समय कुछ देर के लिए विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर सपाइयों ने अधिकारियों से आपत्ति जताकर निर्बाध आपूर्ति की मांग की थी। इस खबर को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया गया था। इसके बाद आपूर्ति को दुरुस्त कराया गया था। शुक्रवार को देर रात सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स के माध्यम से पोस्ट करके चुनाव आयोग एवं प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराकर जिले के सपाइयों की सराहना करते हुए जीत के प्रमाण पत्र तक संघर्ष बनाए रखने का आह्वान किया है।

सपा मुखिया की इस टिप्पणी से सपाइयों में नए जोश का संचार हुआ है और वह जो जोशोखरोश के साथ नवीन गल्ला मंडी के बाहर डेरा जमाए हैं। उधर सपा मुखिया की टिप्पणी के बाद प्रशासन भी व्यवस्था मुस्तैद करने में जुट गया है। शनिवार को सुबह नवीन गल्ला मंडी के मुख्य गेट में भी सीसीटीवी कैमरे लगाकर निगरानी पुख्ता की जा रही है। शनिवार को दोपहर बाद जिलाधिकारी राहुल पांडेय व पुलिस अधीक्षक डा. दीक्षा शर्मा ने पुनः गल्ला मंडी पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को सभी तरह की व्यवस्थाओं को चाक चौबंद रखने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान एडीएम न्यायिक नागेंद्र नाथ, थानाध्यक्ष राकेश कुमार, मंडी सचिन नितिन कुमार गौतम के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button