राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिवक्ताओं का सहयोग जरुरी : दिनेशचन्द्रबार एसोसिएशन की बैठक में बोले जिला जज

बाराबंकी। शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आगामी 09 मार्च को जनपद न्यायालय में लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के परिपेक्ष्य में जिला जज दिनेश चन्द की अध्यक्षता में एक बैठक जिला बार एसोसिएषन के पदाधिकारियों के साथ नवीन प्रषासनिक भवन में सम्पन्न हुई। इस मौके पर बोलते हुए जिला जज दिनेश चन्द द्वारा बताया कि आगामी 5 से 7 मार्च तक पिटी अफेन्स के वादों के निस्तारण के लिये विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पिटी अफेन्स से संबंधित वादो का निस्तारण सुलह समझौता के माध्यम से किया जायेगा। इसके अतिरिक्त आगामी 09 मार्च की राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर दुर्घटना से संबंधित क्लेम पेटीशन, दीवानी वाद, वैवाहिक वाद, फौजदारी के कम्पाउन्डेबल वाद, एन0आई0 एक्ट, विद्युत अधिनियम, बैंक के ऋण सम्बन्धी वाद, राजस्व वाद, चकबन्दी वाद, आर्बीट्रेशन वाद, प्रीलिटिगेशन स्तर पर वैवाहिक वादों तथा वे समस्त वाद जो सुलह समझौता के आधार पर निस्तारित किये सकते हैं, उनको जरिये सुलह समझौता निस्तारित कराया जायेगा। जिसमें अधिवक्ताओं का सहयोग जरूरी है।

जिला जज ने यह भी कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए बार एशोसिएशन के पदाधिकारियों की अहम भूमिका है कि वे अन्य अधिवक्तागण को इसके लिए प्रेरित करें कि वे अपने अपने पक्षकारों को अधिक से अधिक मामलों के निस्तारण के लिए तैयार करें। लोक अदालत, न्याय चला निर्धन से मिलने की परिकल्पना को साकार स्वरूप देने के लिए इस लोक अदालत को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें जिससे लोक अदालत अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सके। अपर जिला जज नाजनीन बानों ने कहा कि लोक अदालत की सफलता के लिए लगातार बैठकों का आयोजन किया जा रहा है एवं प्रत्येक स्तर पर विस्तृत रूप रेखा तैयार कर उनका क्रियान्वयन कराया जा रहा है। बैठक में मुख्य रुप से अपर जिला जज अनिल कुमार शुक्ल, जिला बार अध्यक्ष प्रदीप सिंह, महामंत्री शाहीन अख्तर, नरेश कुमार सिंह, जुबेर अंसारी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button