26वें दिन भी जारी रही अधिवक्ताओं की हड़ताल, सड़क पर किया प्रदर्शन

हमीरपुर : जिला अधिवक्ता संघ व प्रोग्रेसिव एंड प्रैक्टिसिंग संघ के संयुक्त तत्वावधान में चपल रही अधिवक्ताओं की हड़ताल 26वें दिन भी जारी रही। शनिवार को गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) से सदस्य पद के प्रत्याशी नीरज सिंह चौहान, प्रयागराज से नीरज दुबे व बार कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश प्रयागराज के सह अध्यक्ष देवेंद्र मिश्र ने भी हड़ताल में शामिल होकर अधिवक्ताओं की हड़ताल का पुरजोर समर्थन किया।
उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं की यह हड़ताल पूरी तरह से जायज है यदि यहां के जिला जज उच्च न्यायलय को सही सूचना भेजते तो शायद आंदोलन की नौबत न आती। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं का यह प्रदर्शन और हड़ताल व्यर्थ नही जाएगी। शनिवार को आयेजित किए गए क्रमिक अनशन में महामंत्री देवीप्रसाद शुक्ला, धर्मेंद्र दत्त बाजपेई, शैलेंद्र सचान, महेश प्रसाद प्रजापति, अवधेश पाल बैठे। अधिवक्ताओं ने बाहर से आए अतिथियों के साथ मिलकर प्रभातफेरी निकालते हुए नारेबाजी की और रोडवेज बस स्टैंड में जाम लगाकर प्रदर्शन किया। धरने की अध्यक्षता जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष फूलसिंह कुशवाहा व प्रोग्रेसिव एंड प्रैक्टिसिंग संघ के अध्यक्ष राजेंद्रवीर सिंह चौहान ने संयुक्त रूप से की। प्रदर्शन में भगवानदास दीक्षित, केके शुक्ला, हरपाल सिंह, अनिल शुक्ला, रामदत्त पाठक,आलोक मिश्रा, वीरेंद्र यादव, गणेश प्रसाद पांडेय समेत सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे। महामंत्री देवीप्रसाद शुक्ला ने सभी आए हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया और पाठीसीन अधिकारी के स्थानांतरण न होने तक हड़ताल जारी रखने का संकल्प लिया।

Related Articles

Back to top button