हमीरपुर : जिला अधिवक्ता संघ व प्रोग्रेसिव एंड प्रैक्टिसिंग बार संघ के संयुक्त तत्वावधान में चल रही अधिवक्ताओं की हड़ताल मंगलवार को भी जारी रही। अधिवक्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की और पीठासीन अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
मंगलवार को आयोजित धरने को मुख्य रूप से संजय अवस्थी, शैलेंद्र सक्सेना, जगत प्रसाद मिश्रा, शिवबहादुर यादव, सरफराज, गुलाब यादव, अश्विनी द्विवेदी, भगवतशरण पांडेय, हेमंत मिश्रा, संदीप प्रजापति ने संबोधित किया। इस मौके पर इनके अलावा अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष फूलसिंह कुशवाहा, प्रोग्रेसिव एंड प्रैक्टिसिंग संघ के अध्यक्ष राजेंद्रवीर सिंह चौहान, महामंत्री देवीप्रसाद शुक्ला, वीरेंद्र यादव, अजय पांडेय, गोविंदराम द्विवेदी, जयपाल राजपूत, रामसिंह राजपूत, अवनेश सिंह, ओमप्रकाश द्विवेदी, राजेश यादव ने भी अपने विचार रखे। अधिवक्ताओं ने कहा कि परिवार न्यायालय की पीठासीन अधिकारी आराधना रानी के व्यवहार व कार्य गुजारी व अधिवक्ताओं तथा वादकारियों के प्रति क्रूरतापूर्ण दुर्व्यवहार व अधिवक्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भिजवाने की धमकी देना और बगैर सुनवाई के मुकदमा खारिज करना तथा नए दायरे स्वीकार न करने के कारण हमीरपुर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसियेशन हमीरपुर व प्रोग्रेसिव एण्ड प्रैक्टिसिंग डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन हमीरपुर के समस्त अधिवक्ता 20 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। जो लगातार जारी है। अधिवक्ताओं ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नही होती हैं यह हड़ताल जारी रहेगी। अधिवक्ताओं के द्वारा संपूर्ण बुंदेलखंड में 28 फरवरी को हड़ताल का आवाहन किया गया है।