हमीरपुर : परिवार न्यायालय की पीठासीन अधिकारी के विरोध में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसियेशन हमीरपुर एवं प्रोग्रेसिव एंड प्रैक्टिसिंग बार एसोसियेशन के संयुक्त तत्वावधान में 30वें दिन भी अधिवक्ताओं की हड़ताल जारी रही। वहीं अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधि मंडल बुधवार को उच्च न्यायालय के लिए भी रवाना हुआ।
परिवार न्यायालय की पीठासीन अधिकारी आराधना रानी के क्रूरतापूर्ण व्यवहार व बिना सुनवाई के वादों का खारिज करना व अधिवक्ताओं के खिलाफ एफआइआर कराकर जेल भिजवाने की धमकी देना समेत अन्य बातों को लेकर बुधवार को भी अधिवक्ता धरने पर बैठे रहे। धरने में देवीप्रसाद त्रिपाठी, दीपक कुमार द्विवेदी, ओमप्रकाश राजपूत, अजय कुमार पांडेय, अनवेश सिंह आदि बैठे। इस मौके पर राघवेंद्र शरण त्रिपाठी, शैलेंद्र सचान, भगवानदास दीक्षित, देवेंद्र शुक्ला, दृगपाल, अश्वनी प्रजापति, अवधेश यादव, लक्ष्मीनारायन त्रिपाठी, आदि अधिवक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे। अधिवक्ताओं कहा कि जब तक आराधना रानी का स्थानांतरण हमीरपुर जनपद से बाहर नही हो जाता है, तब तक यह आंदोलन किसी भी स्थिति में समाप्त नही होगा, आवश्यकता पड़ने पर प्रदेश स्तर का सम्मेलन भी बुलाया जाएगा और प्रदेश भर के अधिवक्ता हमीरपुर आकर आंदोलन में सहभागिता करेगें। धरने का नेतृत्व महामंत्री देवीप्रसाद शुक्ला एडवोकेट द्वारा किया गया।