मांगों को लेकर सातवें दिन भी हड़ताल पर रहे अधिवक्ता

हमीरपुर : अपनी विभिन्न मांगों को लेकर लगातार सातवें दिन भी अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से विरत रहे। अधिवक्ताओं का कहना है कि परिवार न्यायालय की पीठासीन अधिकारी के खिलाफ जब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती है तब तक हड़ताल जारी रहेगी।
सोमवार को आयोजित अधिवक्ताओं के धरना प्रदर्शन का नेतृत्व अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार शुक्ला, देवेंद्र शुक्ला, कृष्णबिहारी पांडेय, वीरेंद्र यादव, शैलेंद्र सिंह, राघवेंद्र शरण त्रिपाठी, योगेंद्र अवस्थी, कृष्णचंद्र सिंह, विजय पांडेय, अश्वनी प्रजापति व सुरेश साहू ने किया। अधिवक्ताओं ने परिवार न्यायालय की पीठासीन अधिकारी के खिलाफ जमकर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी मनमानी अधिवक्ताओं के सामने नही चलेगी। जब तक ऐसे अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई नही हो जाती है तब तक आंदोलन व हड़ताल जारी रहेगी। अधिवक्ता संघ व प्रोग्रेसिव एंड प्रैक्टिसिंग संघ के तत्वावधान में चल रही इस हड़ताल के सातवें दिन भी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे। अधिवक्ताओं की इस हड़ताल के कारण वादकारियों का काम भी नही हो रहा है और वादकारी परेशान घूम रहे हैं। सोमवार को आयोजित धरना प्रदर्शन में वीरेंद्र गुप्ता, अजय अवस्थी, भगवानदास दीक्षित, सूर्यकुमार तिवारी, गणेश प्रसाद पांडेय, रामकिशोर यादव, शैलेंद्र सचान, महामंत्री देवीप्रसाद शुक्ला, कोषाध्यक्ष आशुतोष सिंह गौर, हिमांशु निगम समेत अन्य लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त कर आक्रोश व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button