22वें दिन भी हड़ताल पर रहे अधिवक्ता, पहुंचे बार कौंसिल के सह अध्यक्ष

हमीरपुर : हमीरपुर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसियेशन हमीरपुर व प्रोग्रेसिव व प्रैक्टीसिंग डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन हमीरपुर के संयुक्त तत्वावधान में चल रही अधिवक्ताओं की हड़ताल मंगलवार को 22वें दिन भी जारी रही। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार बार कौंसिल आफ उप्र के सह अध्यक्ष अंकज मिश्रा एडवोकेट धरना स्थल पर उपस्थित हुए।
इस मौके पर बार कौंसिल आफ उ.प्र.के सह अध्यक्ष अंकज मिश्रा ने कहा कि यहां के न्यायिक अधिकारियों द्वारा निश्चित रूप से संवैधानिक अधिकारों पर चोट पहुंचाने का कार्य किया गया है, हम अधिवक्ताओं का बहुत बड़ा परिवार है। यदि न्यायाधीश नौकरी समझकर बात को सुनेंगे या कोई कार्य करेंगे तो निश्चित ही टकराव की स्थिति उत्पन्न होगी। हमीरपुर के अधिवक्ताओं की लड़ाई मान सम्मान की लड़ाई है। मैं उनके साथ हमेशा रहूंगा। यहां के अधिवक्ताओं ने मुझे प्रतिनिधि चुना है, मैं उनकी समस्या को बहुत अच्छे ढंग से बार कौंसिल व चीफ जस्टिस के समक्ष रखूंगा। अंकज मिश्रा द्वारा आंदोलित अधिवक्ताओं को यह आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी मांग पूरी होगी। मंगलवार को आयोजित क्रमिक अनशन में कृपाशंकर सिंह, धर्मेंद्रदत्त बाजपेयी, भगवानदास दीक्षित, हिमांशु श्रीवास्तव, गुलाब यादव बैठे। इस मौके पर फूलसिंह कुशवाहा, मथुरा प्रसाद द्विवेदी, रामसिंह राजपूत, बाबूराम कुशवाहा, कृष्णचंद्र सिंह, अशोक खरे, अजय पालीवाल, योगेश शरण त्रिपाठी, अजय शर्मा, शैलेंद्र सचान, अजय अवस्थी मौजूद रहे। संचालन महामंत्री देवीप्रसाद शुक्ला ने किया।

Related Articles

Back to top button