मलिहाबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सहित अधिवक्ताओं ने ली शपथ

मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर की मौजूदगी में हुआ शपथ ग्रहण समारोह

निष्पक्ष प्रतिदिन/मलिहाबाद,लखनऊ।

मलिहाबाद बार एसोसिएशन के चुनाव के बाद चुने गए अध्यक्ष जेके सिंह सहित तमाम अधिवक्ताओं ने गुरुवार को केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर की मौजूदगी में तहसील सभागार में पद और गोपनीयत की शपथ ली। इस मौके पर भारी संख्या में अधिवक्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

गुरुवार को अधिवक्ताओं के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर का मलिहाबाद तहसील सभागार में अधिवक्ताओं ने फूलमाला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया। उनकी मौजूदगी में मलिहाबाद बार एसोसिएशन के बनाए गए अध्यक्ष जेके सिंह, महामंत्री रामभरोसे रावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजाराम, उपाध्यक्ष मध्य अनिल कुमार यादव, किशोरी लाल वर्मा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष सुधीर कुमार, संयुक्त मंत्री राम शंकर, संतोष कुमार यादव, प्रकाश चंद्र गौतम, कोषाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य रामप्रसाद, श्रीकृष्ण, राजेश कुमार यादव, अमीरचंद यादव सहित मलिहाबाद बार एसोसिएशन के तमाम अधिवक्ताओं ने अपने पद और गोपनीयता की शपथ ली।

केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने अपने संबोधन में अधिवक्ताओं को आश्वासन दिया कि वह अधिवक्ताओं के लिए एक बड़ा हाल/ सभागार बनवाएंगे। वहीं सह अध्यक्ष बार काउंसिल उत्तर प्रदेश प्रदीप कुमार सिंह ने 200 अधिवक्ताओं के लिए लगभग 50 चैंबर व बीमारी के दौरान इलाज हेतु धनराशि बार काउंसिल से अधिवक्ताओं को उपलब्ध कराने के संबंध में आश्वासन दिया है। जिला अध्यक्ष ने अधिवक्ताओं की हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। इस मौके पर उप जिलाधिकारी मलिहाबाद सौरभ सिंह, विनय प्रताप सिंह जिला अध्यक्ष भाजपा, ब्लाक प्रमुख मलिहाबाद निर्मल वर्मा सहित तमाम अधिवक्ता और अन्य लोग मौजूद रहे। वहीं मंच का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता कलीम शिकोह ने किया।

Related Articles

Back to top button